थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर उमड़ा हुजूम
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन ने घेरा थाना-बक्शी का तालाब
पुलिस कमिश्नर से मोबाइल पर वार्ता फेल होने के बाद पहुंचे डीसीपी, एसीपी की भी नहीं सुनी कोई बात
क्षेत्रीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद दिया चार दिन का अल्टीमेटम

लखनऊ। थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के हजारों कार्यकर्ताओं ने थाना-बक्शी का तालाब को घेर लिया। पुलिस कमिश्नर से मोबाइल पर वार्ता फेल होने के बाद पहुंचे डीसीपी, एसीपी की भी नहीं सुनी गई। क्षेत्रीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद यूनियन ने चार दिन की मोहलत दी है। पांच सूत्रीय मांगों की सुनवाई न होने पर थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम निवास यादव की अगुवाई में हजारों की संख्या में यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने थाना-बक्शी का तालाब को घेर लिया। थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर उमड़े हुजूम को देख जिला प्रशासन के अधिकारी आनन-फानन में यूनियन के केन्द्रीय कार्यालय और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। उन्होंने पुलिस आयुक्त से फोन के माध्यम से वार्ता कराई लेकिन बात न बनती देख मौके पर डीसीपी एसएम कासिम आब्दी तथा एसीपी आशुतोष कुमार को भेजा गया। उन्होंने यूनियन के पदाधिकारियों से थाने का घेराव न करने का आग्रह करते हुए आश्वासन दिया कि सभी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर थाना-बक्शी का तालाब के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जो भी शिकायतें की गई हैं, उस पर दो दिन के भीतर सख्त कार्यवाही की जायेगी। साथ ही इसकी निष्पक्ष जाँच का मौका प्रशासन ने मांगा। इसके बावजूद यूनियन के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता थाना घेराव हेतु अड़े रहे। मामले को तूल पकड़ता देख क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला को मौके पर आकर जिम्मेदारी लेनी पड़ी। इस पर यूनियन के पदाधिकारियों ने चार दिन की मोहलत दी है। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम निवास यादव ने बताया कि समस्त पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की सहमति से थाना घेराव को आगामी 4 दिन के लिए स्थगित कर दिया है, अगर प्रशासन सख्त कार्यवाही नहीं करता है तो पुनः विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार लोधी, राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र रावत, जिलाध्यक्ष लवकुश यादव, जिला उपाध्यक्ष आलोक यादव, ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी पंचदेव यादव, बालक राम, शिव कुमार, बीकेटी पार्षद सर्वेश यादव, अध्यक्ष साधन सहकारी समिति गुडम्बा प्रमोद यादव, ग्राम प्रधान रजौली श्यामू चौरसिया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद नदीम, बीडीसी पैकरामऊ सुमित्रा सिंह, राकेश शर्मा, राम सहारे पाल, दिलीप कुमार यादव, पंकज यादव गेगौरा, संजय यादव उर्फ संजू, रत्नाकर पांडेय, संजय रत्नाकर, अशोक वर्मा, आशीष विश्वकर्मा तथा समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave a comment