newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

इंसान की जिन्दगी अनमोल, यह बार बार नहीं मिलती: माया दक्ष

नहटौर। एएनएम माया दक्ष ने आमजन, खासकर छात्र व छात्राओं से छात्राओं से आह्वान किया है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए हैल्मेट का प्रयोग जरूर करें क्योंकि इंसान की जिन्दगी अनमोल है और यह बार बार नहीं मिलती।

हैल्मेट पहनकर स्कूटी चलाती माया दक्ष

प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि प्रशासन महिलाओं को सशक्त आत्मनिर्भर तथा उनकी सुरक्षा के लिए जागरूकता रैली व गोष्ठियां आयोजित कर रहा है। उनका मकसद सुरक्षित यातायात, अपनी सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनना आदि के सम्बन्ध में जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। माया दक्ष ने छात्र छात्राओं व महिलाओं से नियमों का पालन करते हुए हैल्मेट का इस्तेमाल हर हाल में करने पर जोर दिया। हर हाल में हैल्मेट का इस्तेमाल करने के सम्बन्ध में जब दक्ष हाॅस्पिटल की एमडी व स्वास्थ्य विभाग की एएनएम माया दक्ष से इस सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब हम हैल्मेट खुद लगाकर चलेंगे तो उससे सरकार या प्रशासन की सुरक्षा नहीं बल्कि अपनी खुद की सुरक्षा होगी। हैल्मेट लगाकर यात्रा करने से अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित रहता है।

Posted in , , ,

Leave a comment