एसडीएम सीओ ने किया मतदान केंद्र व मतदेय स्थल का निरीक्षण
बिजनौर। निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्र व मतदेय स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

इसी क्रम में एसडीएम सदर मोहित कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार द्वारा बिजनौर शहर के विभिन्न मतदान केंद्र व मतदेय स्थल का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

एक दिन पूर्व एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी नगर ने आगामी चुनाव के मद्देनजर मंडावर में पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की और संबंधित को दिशा निर्देश दिए।

Leave a comment