newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा, कहानी का तीसरा हिस्सा…

लोगों की जुबां पर है नगर पंचायत मण्डावर में पदस्थ लोगों के भ्रष्टाचार की कहानी!

अंत्येष्टि स्थल निर्माण में भी कर डाला करोड़ों का घोटाला

यहां आने जाने को नहीं है सीधा रास्ता, बीच में है बाग। तालाब पर किया गया है अंत्येष्टि स्थल का निर्माण।

अंत्येष्टि स्थल

बिजनौर। नगर पंचायत मण्डावर में पदस्थ लोगों के भ्रष्टाचार की कहानी लोगों की जुबां पर है। विकास कार्य के नाम पर करोड़ों रुपए की बंदरबांट कर शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व की क्षति पहुंचाई गई। वर्ष 2012 से 17 तक के बीच सपा नेता, सभासद की पत्नी के कार्यकाल में कई ऐसे कार्य हुए जिनमें घोर अनियमितता की गई। इस मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारियों और तीन ठेकेदारों की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने जांच कराई। ये मामला आधे अधूरे अन्त्येष्टि स्थल का है। यहां आने जाने को सीधा रास्ता नहीं है, बीच में बाग है। खास बात ये कि अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण तालाब पर किया गया है। यही नहीं जिसके बाग से निकलकर अंत्येष्टि स्थल तक पहुंचा जा सकता है, उसे ही तालाब का ठेका दे दिया गया। तालाब में मछली पालन किया जा रहा है।

अंत्येष्टि स्थल

जानकारी के अनुसार 26 फरवरी 2020 को शिकायत कर्ता ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि से लिखित शिकायत की। इससे पहले मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या-15134190073450 दिनांक 19 अक्तूबर 2019 को की गई थी। वहीं दिनांक 02 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री एवं भा०जा०पा० सांसद कुवर भारतेन्द्र सिंह को अवगत कराया गया। आरोप लगाया गया कि समाजवादी पार्टी के नेता की पत्नी के कार्यकाल वर्ष 2012 से 17 तक बेइंतहां भ्रष्टाचार किया गया। आरोप लगाया कि अंत्येष्टि स्थल का 1 करोड़ 22 लाख रुपए में अधूरा निर्माण पी0डब्लू0डी0 के द्वारा कराया गया। रोड पर साइड पटरी के नाम पर अवैध निवासी 5 करोड़ 87 लाख 97 हजार रुपए की गई। इसमें तीन ठेकेदारों संजीव मदान, शौकिन शाह और अमित कुमार के नाम शामिल हैं। मोहल्ला शाह विलायत मण्डावर मो.पुर देवमल रोड निर्माण में भी कई लाख रुपए का घोटाला किया गया है।

अंत्येष्टि स्थल आने जाने के लिए मार्ग

नायब तहसीलदार से जांच करने के बाद एसडीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने 19 अक्टूबर 2019 को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को लिखित में अवगत कराया कि शिकायत के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मण्डावर से आख्या प्राप्त की गयी। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मण्डावर की आख्यानुसार आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र में यह शिकायत की गयी है कि ऐसा कोई भी कार्य कृत नहीं हुआ है। उपरोक्त शिकायत के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मण्डावर द्वारा अपनी आख्या में यह उल्लेख किया गया है कि उक्त समस्त कार्य वर्तमान में मौके पर मौजूद हैं, जिसकी फोटोग्राफ तथा गठित कमेटी के सदस्यों की सत्यापन आख्या की छाया प्रति संलग्न है। उक्त योजना अभी पूर्ण नहीं हुई है तथा निर्माण कार्य एवं भुगतान अवशेष है।   उक्त कार्य के संबंध में नायब तहसीलदार बिजनौर की जाँच आख्यान – कार्य का विवरण:- अंत्येष्टि स्थल सौन्दर्यकरण, बाउण्ड्रीवाल रूम, शवदाह स्थल, इण्टरलॉकिंग शेड व नाली कुल स्वीकृत धनराशि:- 2.44 करोड़ रुपए। किया गया कार्य- मण्डावर मुख्य रोड से लगभग 250 मीटर का रास्ता, जिस पर मिट्टी व मोटी रोड़ी डाली गयी है एवं रास्ते के दोनों तरफ नाली। एक कमरा (अधूरा) शवदाह स्थल एवं शवदाह स्थल की चाहरदीवारी उक्त कार्य में इण्टरलॉकिंग टाइल्स का प्रयोग कहीं पर नहीं किया गया है तथा अंत्येष्टि स्थल पर जाने का सीधा रास्ता नहीं है, बीच में बाग है। अंत्येष्टि स्थल का निर्माण पंचायत में दर्ज तालाब पर किया गया है। कुल स्वीकृत धनराशि 2.44 करोड़ रुपए के सापेक्ष 1.22 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

इस तालाब पर बना है अंत्येष्टि स्थल

कुल मिलाकर विवेचना का सार यह रहा कि उपरोक्त कार्य के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मण्डावर एवं नायब तहसीलदार बिजनौर की आख्या अनुसार उक्त कार्य अभी अपूर्ण है तथा निर्माण कार्य एवं भुगतान अवशेष है तथा मौके पर निर्मित कार्य में इण्टरलॉकिंग टाइल्स का प्रयोग कहीं पर नहीं किया गया है, जबकि इस्टीमेट में इण्टरलॉकिंग का भी प्रावधान है तथा उक्त कार्य हेतु कुल स्वीकृत धनराशि 2.44 करोड़ रुपए के सापेक्ष 1.22 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। अंत्येष्टि स्थल पर सीधा रास्ता नहीं है, बीच में बाग है एवं अंत्येष्टि स्थल का निर्माण तालाब पर किया गया है, जो नियम विरुद्ध है तथा कहीं न कहीं कार्य में अनियमितता बरती गयी है।

कहानी अभी बाकी है…

Posted in , , ,

Leave a comment