जीएसटी विभाग की टीम ने बिजनौर में मारा छापा, बाजार बंद
गली मोहल्लों की दुकानें भी हुईं बंद। व्यापारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप। सदर भाजपा विधायक सूची चौधरी और उनके पति भाजपा नेता मौसम चौधरी ने सुनीं व्यापारियों की व्यथा। उत्पीड़न न होने देने का दिलाया भरोसा।
बिजनौर। शहर में जीएसटी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी से हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते बाजार पूरी तरह बंद हो गया। छोटे से बड़े व्यापारी भयभीत नजर आए।
इस बीच व्यापारियों ने जीएसटी विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची सदर विधायक ने व्यापारियों की समस्या सुन कर उत्पीड़न नहीं होने देने का आश्वासन दिया।
बिजनौर शहर के मुख्य बाजार में जीएसटी की टीम छापेमारी करने पहुंची तो पूरे शहर के व्यापारियों ने अचानक बाजार बंद करना शुरू कर दिया। मुख्य तौर पर सिविल लाइन और डाकघर के आसपास का बाजार बंद हो गया। यही नहीं गली मोहल्ले के दुकानदारों ने भी दुकान बंद कर जीएसटी टीम का विरोध किया। व्यापारियों का आरोप है की जीएसटी विभाग की टीम उनके साथ गलत व्यवहार कर रही है। उनका उत्पीड़न हो रहा है। दुर्व्यवहार किया जा रहा है वह निंदनीय है। सूचना पर सदर भाजपा विधायक सूची चौधरी और उनके पति भाजपा नेता मौसम चौधरी समर्थकों के साथ डाक घर चौराहे पर पहुंचे। व्यापारियों से बात कर बाजार को दोबारा से खुलवाया। साथ ही विधायक और उनके पति ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनका उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।
विधायक पति मौसम चौधरी ने कहा कि सरकार के बनाए हुए जो नियम कानून हैं, व्यापारी उन कानून को मानने को तैयार हैं। जीएसटी विभाग की टीम द्वारा जो व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, वह निंदनीय है।
Leave a comment