newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जिले के युवा एवं युवतियों को शूटिंग क्षेत्र में भाग लेने के लिए किया जाएगा प्रेरित

राइफल एसोसिएशन को जिलेे में क्रियाशील और बहुउपयोगी बनाने के लिए जिला प्रशासन सभी सम्भव प्रयास करेगा और शूटिंग रेंज तथा शाहपुर स्थित लॉग शूटिंग रेंज को आधुनिक रूप में विकसित कर जिले के युवा एवं युवतियों को शूटिंग क्षेत्र में भाग लेने के लिए किया जाएगा प्रेरित-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि जिला स्तरीय राइफल एसोसिएशन के बाईलॉज में उसको बहुउद्देश्य रूप में क्रियाशील करने के लिए आवश्यक संशोधन किया जाएगा तथा समिति के सभी सदस्यों की सहमति से प्रस्ताव पास करा कर उसको अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने प्रतिबद्वता व्यक्त करते हुए कहा कि राइफल एसोसिएशन को जिलेे में क्रियाशील और बहुउपयोगी बनाने के लिए जिला प्रशासन सभी सम्भव प्रयास करेगा और शूटिंग रेंज तथा गंज रोड स्थापित लॉन्ग शूटिंग रेंज को आधुनिक रूप में विकसित कर जिले के युवा एवं युवतियों को शूटिंग क्षेत्र में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में जिला राइफल ऐसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिला बिजनौर में राइफल शूटिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं क्योंकि बहुत से जिले के युवा एवं युवतियां निशानेबाजी में जिला बिजनौर का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में नेशनल स्तर की इनडोर एवं आउटडोर शूटिंग रेंज होने के बावजूद स्थानीय युवा एवं युवतियों को जिले से बाहर जा कर प्रशिक्षण प्राप्त करना पड़ता है। उन्होंने दृढ़ता के साथ कहा कि बहुत जल्द राइफल शूटिंग क्षेत्र में रूचि रखने वाले जिले के युवाओं के लिए सभी आवश्यक उपकरण, स्थान एवं माहौल उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए कि इनडोर शूटिंग रेंज की समुचित सफाई व्यवस्था कराएं और जिस चीज की भी आवश्यकता हो, उससे अवगत कराएं ताकि उसको उपलब्ध कराया जा सके।

जिलाधिकारी श्री मिश्रा की प्रेरणा पर जिला राइफल एसोसिएशन के सदस्य नवाब साद बिन आसिफ, सचिव, राज्य राइफल ऐसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा एक इनडोर शूटिंग रेंज के लिए एक एयर राइफल भेंट की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि राइफल एसोसिएशन के फण्ड में अपेक्षित धनराशि उपलबध कराने के लिए पिस्टल एवं राईफल के रिनीवल के लिए रुपए 500 तथा सिंगल एवं डबल बैरल के लिए रुपए 300 की रसीद काटी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नए लाईसेंस के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को फीस के रूप में रुपए एक हजार का आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जाए। उन्होेंने एसोसिएशन के सदस्यों का आह्वान किया कि वे आगामी शुक्रवार एवं शनिवार को शूटिंग रेंज पर चलने वाले सफाई अभियान के अवसर पर उपस्थित रह कर सफाई कर्मियों को उचित मार्गदर्शन कराएं ताकि शुटिंग से संबंधित स्थानों की सफाई मानक के अनुरूप सम्पन्न कराई जा सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, जिला राइफल एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्य साद बिन आसिफ, डा0 नीरज चौधरी, खान जफर सुल्तान, कुशलपाल, शाहनवाज, अली अदनान, राना प्रताप सिंह, वरिष्ठ सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Posted in , , , ,

Leave a comment