खंड विकास कार्यालय पर छुट्टा पशुओं को लेकर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता

स्योहारा/बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में खंड विकास कार्यालय पर छुट्टा पशुओं को लेकर कार्यकर्ता पहुंचे। इसके बाद छुट्टा पशुओं को खंड विकास कार्यालय के परिसर में बांधकर किसानों ने धरना शुरू कर दिया।
किसानों का कहना है कि क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में छुट्टा पशुओं का आतंक है। वह किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं और जंगल आने जाने में किसानों को चोटिल कर रहे हैं। इसे लेकर कई बार खंड विकास अधिकारी को चेताया गया। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर गौशाला के निर्माण के लिए प्रशासन का कोई ध्यान नहीं गया। ग्राम गल्ला खेड़ी में एक गौशाला 6 महीने से निर्माणाधीन है, कार्य रुका पड़ा है। गौशाला के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने तथा न्याय पंचायत स्तर पर तथा नगर पंचायत में गौशाला बनवाने तथा क्षेत्र की सभी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया गया है।

इससे पहले ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान ब्लॉक परिसर में इकट्ठा हुए। अलग-अलग गांव से ट्राली में छुट्टा पशुओं को भरकर पहुंचे किसानों ने ब्लॉक में वीडियो कार्यालय के कक्ष के सामने बांध दिए। बीडीओ से हुई वार्ता के बावजूद किसान नहीं माने। इसके बाद तीन ट्रैक्टर ट्रालियों से छुट्टा पशुओं को रेनी गौशाला में छुड़वाया गया।

ब्लॉक अध्यक्ष ने किसानों से आग्रह किया कि आगे और कोई किसान छुट्टा पशुओं को लेकर ब्लॉक ना पहुंचे अगर आगे बात नहीं बनती तो महापंचायत की तारीख निश्चित होने के बाद ही किसान छुट्टा पशुओं को लेकर ब्लॉक पहुंचेंगे।
इस अवसर पर गज राम सिंह, पृथ्वी सिंह, देवराज चौहान, आलोक सिंह, सत्यवीर सिंह, अवनीश कुमार, हरिओम यादव, अजीम खान आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment