newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

काम अधूरा, सामुदायिक शौचालय का निर्माण कागजों में पूर

निरीक्षण में मिली गंदगी, सफाई कर्मचारी को नोटिस

धीमी गति से हो रहा पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण

विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत हीमपुर बुजुर्ग एवं पाउली तथा विकास खंड जलीलपुर की ग्राम पंचायत शेख सराय हबीब का आकस्मिक निरीक्षण

बिजनौर। डीपीआरओ सतीश कुमार ने सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी बिजनौर के साथ विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत हीमपुर बुजुर्ग एवं पाउली तथा विकास खंड जलीलपुर की ग्राम पंचायत शेख सराय हबीब का आकस्मिक निरीक्षण किया।

हीमपुर बुजुर्ग में ओडीएफ प्लस का कार्य चल रहा है। वर्मी कंपोस्ट एवं खाद के गड्ढे मानक के अनुसार नहीं पाए गए। मौके पर उपस्थित सचिव एवं ग्राम प्रधान को निर्देश दिए गए कि इनको तत्काल तोड़कर ठीक कराएं। कार्यों की गति भी धीमी पायी गई। सचिव एवं ग्राम प्रधान को निर्देश दिए गए कि मिस्त्री बढ़ाकर जल्दी से जल्दी कार्य पूर्ण कराएं। गाँव में साफ़ सफाई भी संतोषजनक नहीं पायी गई। इसके लिए भी निर्देश दिए गए कि वित्त आयोग की धनराशि से 2-3 कर्मचारियों को लगाकर सफाई लगातार कराएं।

इसके बाद पाउली मे निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। पंचायत भवन पर प्लास्टर का कार्य चलता हुआ मिला। सचिव को निर्देश दिए गए कि जल्दी से जल्दी पूरा कराए। सामुदायिक शौचालय पूर्ण दिखाया गया है, लेकिन उसमें अंदर से कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। झूठी रिपोर्ट देने के लिए सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए। गाँव मे साफ़ सफाई ठीक नहीं मिली। सफाई कर्मचारी 2 बजे ही गाँव से जा चुके थे। दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

अंत में शेख सराय हबीब में निर्माणाधीन पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। दोनों पर निर्माण कार्य धीमी गति से चलता हुआ मिला। ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देश दिए गए कि मिस्त्री बढ़ाकर जल्दी से जल्दी कार्य पूर्ण कराया जाए।

Posted in , ,

Leave a comment