
उपायुक्त (स्वतः रोजगार) बिजनौर ज्ञान सिंह को राज्य स्तरीय सम्मान
लखनऊ। इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बिजनौर को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट पटल पर लाने में सराहनीय योगदान पर उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा ज्ञान सिंह, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) बिजनौर को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया। उपायुक्त (स्वतः रोजगार) द्वारा मिशन में जनपद बिजनौर से लगभग एक लाख 60 हजार महिलाओं को मिशन से जोड़ कर सरकार के विभिन्न विभागों से अभिसरण कराकर आजीविका उन्नति की ओर अग्रसर कर नई दिशा दिखाई है। आजीविका मिशन में जनपद बिजनौर अब तक 44 कलस्टर लेवल फेडरेशन, 750 ग्राम संगठन, 15103 स्वयं सहायता समूह गठन कर राज्य स्तर पर अब एक विशेष पृष्ठ भूमि से राज्य के श्रेष्ठ जनपद श्रेणी में शुमार है। साथ ही वर्तमान में जेंडर अभियान कार्यक्रम में जनपद अग्रतर श्रेणी में है।
Leave a comment