newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के रिक्त स्थान को भरने हेतु निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

रिक्त स्थान हेतु नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 12 जनवरी, मतदान 30 जनवरी, मतगणना 02 फरवरी को होगी- जिलाधिकारी

बिजनौर। जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ अजय कुमार शुक्ला के कार्यालय स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य डा० जयपाल सिंह व्यस्त का कार्यकाल दिनांक 12 फरवरी, 2023 को समाप्त होने के कारण रिक्त स्थान को भरने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 05 जनवरी 2023, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 12 जनवरी, 2023 (बृहस्पतिवार), नाम निर्देशन की जांच हेतु 13 जनवरी, 2023 (शुक्रवार), नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 16 जनवरी, 2023 (सोमवार), मतदान का दिनांक 30 जनवरी, 2023 दिन सोमवार को पूर्वाहन 8ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना दिनांक 02 फरवरी, 2023 (बृहस्पतिवार), वह तारीख जिससे पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा दिया जायेगा 04 फरवरी, 2023 (शनिवार) है।

Posted in , , ,

Leave a comment