newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का कम्पोजिट विद्यालय अतरौली में हुआ शुभारंभ

लखनऊ। ब्लॉक संसाधन केंद्र भरावन हरदोई में ‘हमारा आँगन’ ‘हमारे बच्चे उत्सव’ कार्यक्रम का शुभारम्भ कम्पोजिट स्कूल अतरौली के बच्चों द्वारा सरस्वती गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार द्विवेदी ने कहा कि तीन से छह वर्ष के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहे। बाल विकास परियोजना अधिकारी रूमी रानी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं।

मुख्य अतिथि के रूप मे आये भरावन ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख का स्वागत कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की लड़कियों ने स्वागत गीत के साथ किया। ब्लॉक प्रमुख विनोद सिंह तोमर ने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में भूमिका निभाएं। जिम्मेदार लोग इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर सर्वाधिक उपस्थित वाले स्कूल के बच्चों व अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। एआरपी रमेश चंद्र कहा कि घर की नींव की भांति ही बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा की नींव मजबूत करके ही देश के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। शिवम शर्मा ने अभिभावकों को बताया कि शिक्षक एमडीएम, निर्वाचन डीबीटी आदि कार्य भी करते हैं। अभिभावकों से 1200 रुपए सम्बन्धी प्रश्नों के उत्तर में अभिभावकों ने यूनिफार्म, जूते व मोज़े, बैग खरीदने को बताया। इस अवसर पर कार्यकत्री सुपरवाइजर मंजू वर्मा, एआरपी सचिन मिश्रा, अचल बाजपेई, अनिल कुमार, नोडल समेकित शिक्षा हरिशंकर, चेतराम, सैयद फैजी, मो. आरिफ, सतेंद्र कुमार सिंह, गंगाराम, नरेन्द कुमार, सत्यपाल, सुशील कुमार, प्रियंका मिश्रा, रीमा देवी, साधना देवी, स्वेता जायसवाल, दिनेश प्रताप सिंह, अनुराग कुमार, कमलेश कुमार समेत सभी नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि लोग मौजूद रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment