newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

03 जनवरी को रबी अभियान अन्तर्गत कॉकरान वाटिका में होगा तिलहन मेला व गोष्ठी का आयोजन

बिजनौर। प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू एवं एन०एम०ई०ओ० (ऑयल सीड्स) जनपद स्तरीय तिलहन मेला/गोष्ठी का आयोजन दिनाँक 03 जनवरी 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से कॉकरान वाटिका, नजीबाबाद रोड, बिजनौर में किया जा रहा है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रबी अभियान 2022-23 के अन्तर्गत कृषकों को तिलहनी फसलों की समसामयिक जानकारी दी जाएगी। उत्पादन में वृद्धि के मुख्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श, तिलहन उत्पादन की रणनीति के प्रचार-प्रसार हेतु एवं फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगे। साकेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष, जिला पंचायत बिजनौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त गोष्ठी एवं किसान मेले में कृषि, गन्ना, पशुपालन, उद्यान, डेयरी, विद्युत, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई, नलकूप आदि विभागों द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को कृषि की नवीनतम् तकनीकी जानकारी तथा कृषकों की समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध विभाग के समस्त अधिकारी उक्त किसान गोष्ठी/मेले में स्वयं उपस्थित होकर अपने विभागीय स्टॉल व प्रदर्शनी भी लगवाना सुनिश्चित करेंगे।

Posted in , , ,

Leave a comment