भूकंप ने किया नए साल का स्वागत
नई दिल्ली। नए साल का स्वागत भूकंप ने किया है। नए साल के पहले दिन रविवार देर रात दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में बताया गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि देर रात करीब करीब 1.19 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। इसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में कई भूकंप आ चुके हैं।
