माघ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 10 महानगरों से की गई बसों की व्यवस्था
उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने किया 2400 बसों का बेड़ा तैयार
लखनऊ समेत प्रदेश की 87 जगहों से चलाई जाएंगी बसें

लखनऊ। प्रयागराज के माघ मेला में छह जनवरी से 18 फरवरी तक होने वाले मुख्य स्नान के लिए स्पेशल बसों की व्यवस्था की गई है। इन बसों के जरिए श्रद्धालु सरलता से माघ मेला क्षेत्र तक पहुंच सकेंगे। इसके लिए उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने 2400 बसों का बेड़ा तैयार किया है। माघ मेला के दौरान यह बसें लखनऊ समेत प्रदेश की 87 जगहों से चलाई जाएंगी।
माघ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश के दस महानगरों को चिन्हित किया गया है। इसके भीतर शहर के विभिन्न बस अड्डों से लेकर तहसील से बसें माघ मेला क्षेत्र के लिए सीधी बस सेवा के रूप में संचालित की जाएंगी। बसों की पार्किंग मेला क्षेत्र के करीब की जाएगी, ताकि श्रद्धालु सरलता से बस से उतर कर मेला क्षेत्र तक पहुंच सकें। इस संबंध में अपर व्यवस्था निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने सभी रोडवेज अफसरों को गाइड लाइन भेज दी है।
इन 10 महानगरों से बसों की व्यवस्था~
लखनऊ से 300 बसें, कानपुर से 260, गोरखपुर से 380, आजमगढ़ से 360, बनारस से 300, अयोध्या से 220, प्रयागराज से 550, चित्रकूटधाम से 230, झांसी से 50, देवीपाटन से 150 बसें चलेंगी। यह बसें हर क्षेत्र के बस अड्डे से लेकर गांव, कस्बा और तहसीलों से माघ मेला तक सीधे तौर पर चलाई जाएंगी।
इन छह मुख्य स्नान पर्व पर चलेंगी स्पेशल बसें~
-06 जनवरी पौष पूर्णिमा
-14 और 15 जनवरी मकर संक्रांति
-21 जनवरी मौनी अमावस्या
-26 जनवरी बसंत पंचमी
-05 फरवरी माघी पूर्णिमा
-18 फरवरी महाशिवरात्रि
उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम एमडी संजय कुमार ने बताया कि इस बार माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश भर से रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है। सुरक्षित यात्रा के लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई है। सभी बसें माघ मेला स्पेशल के तौर पर मुख्य स्नान के लिए संचालित की जाएंगी।
Leave a comment