newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हार्ट अटैक से बीएसएफ के जवान का निधन, जताया शोक
बीएसएफ के जवानों व पुलिसकर्मियों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

बिजनौर। नगर के नुमाइश ग्राउंड के पीछे शांति नगर कॉलोनी निवासी बीएसएफ के जवान का हार्ट अटैक के चलते जोधपुर स्थित सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। उनका शव रविवार को उनके आवास पर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। शव के साथ आए बीएसएफ के जवानों व पुलिस ने संयुक्त रूप से सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पूर्व फौजी केशव सिंह व संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि संजीव कुमार बीएसएफ में तैनात थे। वह मूल रूप से मीरपुर तथा वर्तमान में थाना कोतवाली शहर के नुमाइश ग्राउंड के पीछे स्थित शांति नगर कॉलोनी निवासी थे। वह हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। परिजनों द्वारा उन्हें जोधपुर में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर इस असीम दु:ख को सहन करने के लिए उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करें।

Posted in , , ,

Leave a comment