स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न माध्यमों से करें प्रचार-प्रसार: जिला विद्यालय निरीक्षक
मतदाताओं को अपने मताधिकार का निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त होकर प्रयोग करने के लिए करें प्रेरित- जिला विद्यालय निरीक्षक
बिजनौर। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार द्वारा समस्त महा विद्यालयों के प्राचार्यों व समस्त बोर्ड के समस्त सैकेण्ड्री व सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित कर नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु अपनी शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित कराये जाने हेतु तिथिवार एक कार्ययोजना तैयार कर, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदाता के रूप में अपने मताधिकार का निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त होकर प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें एवं मतदाता जागरूकता के संबंध में व्यापक रूप से प्रचार- प्रसार कराये जाने की कार्यवाही करें।
उन्होंने प्राचार्य/निदेशक, समस्त महाविद्यालय/तकनीकी संस्थान, प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, समस्त राजकीय / सहायता प्राप्त / वित्तविहीन उ०मा०वि० / इण्टर कालेज, प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, समस्त सैकेण्ड्री / सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल, (केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली), प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, समस्त सैकेण्ड्री / सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल, (आई०सी०एस०ई० बोर्ड) को पत्र प्रेषित कर कहा कि स्कूल, कालेज, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं माल आदि में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए।
उन्होेंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान हेतु नुक्कड़ नाटक आदि की व्यवस्था, महिला मतदाताओं की जागरूकता एवं सहभागिता हेतु शैक्षणिक संस्थाओं में मतदाता जागरूकता विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे निबन्ध, स्लोगन, पेंटिंग व विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताएं एवं मानव श्रृंखला आदि की व्यवस्था, मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न शासकीय/अशासकीय विभागों तथा निजी संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएं।
उन्होेंने कहा कि समाज के समस्त वर्ग यथा अधिवक्तागण, चिकित्सक, शिक्षिक, सिविल डिफेन्स के सदस्यगण, जन प्रतिनिधि, पत्रकारगण, रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोशियेशन, गैर सरकारी संगठन, सिविल सोसाइटी आर्गनाइजेशन को भी इस कार्य हेतु अवगत कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में भयमुक्त एवं निष्पक्ष होकर मतदान कराने हेतु प्रेरित किया जाए।
सभी कार्यक्रम कोविड- 19 संकमण से बचाव हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों/निर्देशों का अनुपालन करते हुए सुनिश्चित किया जाए ।
Leave a comment