newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बसपा नेता कर रहे हैं विधायक सुशांत की छवि धूमिल!

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

एक सप्ताह में मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

इस अवधि तक नहीं की गई कार्यवाही तो किया जाएगा आंदोलन

बिजनौर। बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह के समर्थन में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बहुजन समाज पार्टी के कुछ लोगों पर विधायक सुशांत सिंह की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि एक सप्ताह में मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह के समर्थन का बीड़ा उठाया है। बुधवार को हालिया प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि बहुजन समाज पार्टी के लव कुमार व विपिन कुमार पुत्रगण विजयपाल सिंह निवासी सीवासचन्द थाना अफजलगढ़, मो० रजी पुत्र जफरुल्ला निवासी कासमपुर गढ़ी थाना अफजलगढ़, इस्लामुदीन पुत्र अब्दुल गफूर निवासी शेरकोट  विधायक की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि एक सप्ताह में मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मलकीत सिंह, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा खेल सिंह राजपूत, देवराज सिंह गहलौत, अरविंद सिंह गहलौत, ब्लॉक प्रमुख कोतवाली, ब्लॉक प्रमुख अफजलगढ़, चेयरमैन अफजलगढ़ समेत कई पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि भाजपा महिला मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनीता चौहान और उनके रिश्तेदार लव कुमार ने रविवार को जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर विधायक सुशांत सिंह और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए थे। भाजपा नेत्री अनीता चौहान के अनुसार वह अपने रिश्तेदार लव के निर्माणाधीन मकान पर गई थी। शनिवार की शाम बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह के समर्थक वहां पहुंचे और उनके ड्राइवर को बंधक लिया। गाली गलौच करते हुए ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर मारकर मकान में तोड़फोड़ की। मकान निर्माण न करने को लेकर धमकी भी दी। ‌निर्माण में लगे मजदूरों को भगा दिया गया, जिन्होंने पास में ही एक डेरे पर पहुंचकर जान बचाई।

Posted in , , ,

Leave a comment