newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मुकीमपुर धर्मसी में अस्थायी गो आश्रय स्थल का उद्घाटन

गो संरक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान करने पर ग्राम प्रधान का सम्मान

नोडल अधिकारी व विशेष सचिव वन विभाग गौरव वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी ने किया ग्राम मुकीमपुर धर्मसी में अस्थायी गो आश्रय स्थल का विधिवत रूप से फीता काट कर उद्घाटन

गो संरक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान करने पर नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान को किया सम्मानित

बिजनौर। नोडल अधिकारी व विशेष सचिव, वन विभाग गौरव वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा आज ग्राम मुकीमपुर धर्मसी में अस्थायी गो आश्रय स्थल का विधिवत रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर मोहित कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।
मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गौशाला में 150 पशुओं को रखने की क्षमता है, जिसके स्थायीकरण का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निराश्रित पशुओं तथा गोवंश को समुचित आश्रय उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि कोई भी पशु निराश्रित रूप से सड़कों पर घूमता हुआ न पाया जाए। इस अवसर पर गांव के ग्राम प्रधान द्वारा गो संरक्षण कार्य में उत्कृष्ट योदान करने पर नोडल अधिकारी श्री वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। गांव में पशुगणना कार्य पूरा पाया गया तथा पशुगणना पंजिका भी पूर्ण पाई गई। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों को समुचित मात्रा में चारा पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

Posted in , , ,

Leave a comment