नगर पालिका चौक पर कैम्प लगाकर किया लोगों को जागरूक
आम जनमानस की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है डायल 112
बिजनौर (भूपेंद्र सिंह)। डायल 112 पुलिस ने शुक्रवार शाम स्थानीय नगर पालिका चौक पर लोगों को जागरूक करने के लिए कैम्प लगाया। इस दौरान आपातकालीन सेवा यूपी 112 के बारे में पर्चे वितरित किए गए।

पुलिस अधीक्षक डॉ दिनेश सिंह के निर्देशन और एएसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में डायल 112 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्थानीय नगर पालिका चौक पर डायल 112 पुलिस टीम ने कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करते हुए पर्चे वितरित किए और डायल 112 सेवा के बारे में विस्तार से बताया।

यूपी 112 के इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि आपातकालीन सेवा जैसे आग लगने पर एंबुलेंस के लिए, पुलिस की मदद के लिए आदि आपातकालीन सेवाएं तुरंत प्राप्त करने के लिए डायल 112 आम जनमानस की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। हमारा प्रयास है कि आम जनमानस को कोई असुविधा ना हो। इसके लिए हमारा विशेष प्रयास है कि हमसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो।
इस अवसर पर हेड कांस्टेबल बलजीत सिंह, जितेंद्र कुमार, रजी अहमद, सब इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, अनुज कुमार, महिला कांस्टेबल निशा, महिला कांस्टेबल अंजलि आदि उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। प्रदेश मुख्यालय इस केन्द्र में 112 नम्बर की अनेक टेलीफोन लाईनों की उपलब्धता 24 घण्टे सुनिश्चित की गई है। किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में नागरिक फोन, एसएमएस, ईमेल आदि किसी भी संचार माध्यम से केन्द्र से सम्पर्क कर सकते हैं। एंबुलेंस की जरूरत हो या फिर फायर ब्रिगेड की या फायर पुलिस को कॉल करना हो तो आपको अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल नहीं करना होगा। बस आप डायल 112 पर कॉल कीजिए आपको सभी तरह की इमर्जेंसी सेवाओं में मदद मिलेगी। अभी तक केवल 40 प्रतिशत लोग ही यूपी 112 की सेवा ले रहे हैं। बाकी लोग सीधे थाने पहुंचकर या थाने में फोन करते हैं। जबकि डायल 112 पर फोन करते ही दस से पंद्रह मिनट में पुलिस पहुंच जाती है। लोग ज्यादा से ज्यादा इस सेवा का इस्तेमाल करें, इसके लिए स्टॉल लगाकर जागरूक किया जा रहा है।
Leave a comment