मैंगो पैक हाउस पर किसानों की समस्याओं व आवश्यकताओं पर विचार विमर्श

लखनऊ। मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ रिया केजरीवाल के निर्देश पर सोमवार को मैंगो पैक हाउस रहमानखेडा पर फल उत्पादकों के साथ बैठक की गयी।

बैठक में जनपद लखनऊ में फल उत्पादन, प्रसंस्करण व उनके निर्यात संभावनाओं पर विचार विमर्श के साथ ही किसानों की समस्याओं व आवश्यकताओं पर विमर्श किया गया। मैंगो पैक हाउस संचालक द्वारा किसानों को निर्यात हेतु आवश्यक उत्पाद गुणवत्ता व प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

बैठक में तेग बहादुर सिंह जिला कृषि अधिकारी, बैज नाथ सिंह जिला उद्यान अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी, मंडी सचिव व पूनम रावत सहायक उद्यान निरक्षक अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार से माल, काकोरी व बीकेटी विकास खंड में कृषक जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
गौरतलब है कि मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ रिया केजरीवाल ने जिला उद्यान अधिकारी को पत्र लिखकर कहा था कि जनपद लखनऊ में औद्योनिक फसलों के निर्यात एवं प्रसंस्करण की प्रचुर सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए कृषकों/ उत्पादकों का क्षमता सम्वर्द्धन एवं उनका ज्ञानवर्द्धन किया जाना अति आवश्यक है, ताकि जनपद लखनऊ एक शीर्ष निर्यात गन्तव्य के रूप में उभरकर आये एवं उत्पादकों की आय में उत्तरोत्तर वृद्धि सम्भव हो सके। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि आम फल उत्पादन के प्रमुख विकास खण्डों में अर्न्तविभागीय संयोजन / समन्वय स्थापित करते हुए प्रशिक्षण / जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए।
Leave a comment