समय की रहबर हैं सुदीक्षा जी महाराज: महात्मा बाबूराम निरंकारी
ग्राम रावटी में महात्मा जितेंद्र जी व राजेश्वरी जी के यहां हुआ साध संगत का आयोजन

बिजनौर (भूपेंद्र निरंकारी)। संत निरंकारी मंडल ब्रांच चांदपुर के तत्वाधान में ग्राम रावटी में महात्मा जितेंद्र जी व राजेश्वरी जी के यहां बिजनौर ब्रांच के संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी की हाजिरी में एक साध संगत का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर मिशन के संतो महापुरुषों ने अपने अपने आध्यात्मिक विचार वह सुंदर-सुंदर गीत प्रस्तुत किए। गुरु गद्दी से साध संगत को निहाल करते हुए बिजनौर ब्रांच के संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी ने कहा कि सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज समय की रहबर हैं, वह जो हमें ब्रह्म ज्ञान प्रदान कर रहे हैं वह बहुत ही उच्च कोटि का है। गुरु के वचनों को मानना ही भक्ति है।

महात्मा बाबूराम निरंकारी ने कहा कि अगर हम गुरु के वचनों को मानकर भक्ति करेंगे तो गुरु हमारा कल्याण करेंगे। जो गुरु का ध्यान करते हैं, गुरु उनका ध्यान करते हैं। जो गुरु की बात मानते हैं, गुरु उनकी बात मानते हैं, अधूरे तो हम अधूरे है पूरा तो सतगुरु पूरा हमें आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहिए क्योंकि प्यार सजाता है गुलशन को और नफरत वीरान करे। हमें हमेशा अपने सतगुरु के भाने में रहना चाहिए क्योंकि सद्गुरु के भाने में रहने में ही हमारा कल्याण है। हमारा मिशन जो है सभी धर्मों की इज्जत करता है और जहां समाज में जात पात को लेकर एक दूसरे को नीचा दिखाने की भावना से मुक्त करा कर एक दूसरे के दिल को चैन व सकून प्रदान करता है।

चांदपुर ब्रांच के मुखी महात्मा डॉक्टर केपी सिंह चौहान के संचालन में हुई साध संगत में महात्मा अक्षर सागर, बिजनौर बिजनौर ब्रांच के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार, दीपक, प्रियांशी, ममता, सुशीला, सुशील ग्राम प्रधान पूरन सिंह, प्रेमवती, हेमवती, प्रवेश, उर्मिला, विश्वास, नितिन, संजीव आदि सहित निरंकारी मिशन के अनेक अनुयाई उपस्थित रहे।