newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

20 जिलों के 190 आदर्श गांवों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने की तैयारी

देश के कुल दुग्ध उत्पादन का 17 प्रतिशत हिस्सा उत्पादित कर रहा है उत्तर प्रदेश

लखनऊ। प्रदेश के 20 जिलों में 190 आदर्श गांव चुनकर दूध के व्यवसाय को और ऊपर ले जाने की तैयारी है। उप्र देश के कुल दुग्ध उत्पादन का 17 प्रतिशत हिस्सा उत्पादित कर रहा है। लक्ष्य है कि इसे 20 प्रतिशत से ऊपर पहुंचाया जाए। इसके लिए नई समितियों का गठन कर शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, कानपुर, आगरा, वाराणसी, बरेली, मथुरा, मिर्जापुर, प्रयागराज, चित्रकूट, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, अयोध्या, गोंडा, झांसी तथा लखनऊ में इन दुग्ध विकास ग्रामों का चयन किया जा रहा है।

पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह के अनुसार देश में कुल दूध उत्पादन में 17 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा यूपी का है। वर्ष 2016-17 में यूपी ने 277.697 लाख मीट्रिक टन दूध का उत्पादन किया था। यह 2019-20 में बढ़कर 318.630 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गया है। किसान क्रेडिट की तरह ही पशुपालकों को भी क्रेडिट कार्डों का लाभ दिया जाएगा। साथ ही बैंकों से भी सहयोग की व्यवस्था कराई जाएगी।

Posted in , , ,

Leave a comment