बेरोजगार कृषि स्नातकों के लिए बिजनौर में 10 वन स्टाप शॉप लगाने का लक्ष्य
प्रशिक्षण के साथ ही बैंक से ऋण तथा 7.5 फीसदी ब्याज अनुदान देगी सरकार
बिजनौर। उ0प्र0 सरकार द्वारा बेरोजगार कृषि स्नातकों के लिए एग्रीजंक्शन (प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन) योजनान्तर्गत 10 वन स्टाप शाॅप स्थापित कराने का जनपद बिजनौर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्र कृषि व्यवसाय केन्द्र की स्थापना हेतु कृषि व्यवसायियों को प्रशिक्षण, बैंक से ऋण प्राप्त करने में सहायता तथा 7.5% की दर से ब्याज अनुदान की व्यवस्था है।

उन्होंने बताया कि जनपद के कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक/स्नातक, जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों यथा-उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इसी तरह की गतिविधियाँ, जो किसी राज्य/केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालयों से डिग्रीधारी (आईसीएआर /यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त) पात्र होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 40 वर्ष से अधिक न हों तथा अनुसूचित जाति/जनजाति/महिलाओं को अधिकतम 05 वर्ष की छूट दी जाएगी। पात्र अभ्यथिर्यों में जिनकी जन्म तिथि पहले हो, उन्हें वरीयता दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी (बेरोजगार युवक) कार्यालय उप कृषि निदेशक, बिजनौर से प्रार्थना पत्र का प्रारूप प्राप्त कर समस्त अभिलेखों की मूल एवं उनकी स्व-प्रमाणित छायाप्रति सहित कार्यालय में दिनांक 15 फरवरी, 2023 तक स्वयं उपस्थित होकर किसी भी कार्य दिवस में जमा करेें।
Leave a comment