newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पीएम स्वनिधि योजना: ऋण के लिए 45 लोगों ने कराया पंजीकरण

प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना के ऋण उपलब्ध कराने को पालिका प्रांगण में किया गया कैंप का आयोजन

बिजनौर। प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को ऋण दिलाने के लिए नहटौर नगर पालिका प्रांगण में कैंप का आयोजन किया गया। फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए ईओ ओम गिरी ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान 45 लोगों ने ऋण के लिए पंजीकरण कराया।

ईओ ओम गिरी ने उपस्थित ठेली रेहड़ी वालों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम जनधन योजना, बीओसीडब्ल्यू के तहत पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, पीएम मात्र वन्दना योजना आदि की विस्तार से जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं से वंचित गरीब पथ विक्रेता रेहड़ी ठेली वालों को अपने कार्य को और बेहतर ढंग से करने के लिए कम दरों पर 10 हजार रुपए का ऋण बैंक से उपलब्ध कराया जा रहा है।यह ऋण उसी बैंक से दिलाया जाएगा, जहां उसका खाता है। उन्होंने बताया कि ऑन लाइन लेनदेन करने वाले लोगों को कैश बैक की सुविधा सरकार द्वारा दी जा रही है। जिन लोगों ने पूर्व में 10 हजार रुपए का ऋण लिया है और समय से उसे जमा करा दिया है, उन्हें 20 हजार का ऋण और 20 हजार का ऋण लेकर समय से जमा करने वालों को 50 हजार का ऋण दिलाया जाएगा। कैंप में 20 लोगों ने 10 हजार और 25 ने 20 हजार के ऋण के लिए आवेदन किया है। सभी प्रक्रिया पूरी कर उनके बैंकों में भेज दी जायेगी। कैंप में मसूद अहमद, विशेष कुमार, घनश्याम सिंह, अतुल राज, रमेश चंद, रशीद अहमद, सलीम अहमद, शेख अकरम इब्राहिम, हर्ष जैन, अंकुर, गजेंद्र सिंह, शाहजेब, कपिल कुमार आदि पालिकाकर्मी मौजूद थे।

Posted in , , ,

Leave a comment