कानपुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में डीएम को देंगे ज्ञापन
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी ने दी जानकारी

बिजनौर। कानपुर के बिल्हौर में पत्रकार स्वतंत्र कुशवाहा की निर्मम हत्या से मीडिया जगत उद्वेलित है। उनमें आक्रोश व्याप्त है। इस वारदात पर विरोध प्रकट करने के लिए उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मास्टर राजपाल सिंह पत्रकार व जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करता है। आम जनमानस को सच्चाई से रूबरू कराता है। पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं, जो बहुत ही शर्मनाक है। इसकी जितनी निंदा की जाए उतना ही कम है। जनपद कानपुर के बिल्हौर में पत्रकार स्वतंत्र कुशवाहा की निर्मम हत्या कर दी गई। कुछ वर्ष पूर्व बिल्हौर में ही हिंदुस्तान के पत्रकार नवीन गुप्ता की भी हत्या की गई थी। तब भी पत्रकारों की सुरक्षा के मामले में बिल्हौर पुलिस संदिग्धता के घेरे में रही और अब पुनः पत्रकार मुनि कुशवाह हत्याकांड में पुलिस की लचर भूमिका सामने आ रही है। इन घटनाओं से जिला बिजनौर के पत्रकारों में तीव्र रोष व्याप्त है। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने डीएम बिजनौर से मिलने का निर्णय लिया है। डीएम उमेश मिश्र को ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार से पत्रकार की हत्या को लेकर तुरंत कार्यवाही व जांच कराने की मांग की जाएगी। साथ ही दोषी को जल्द से जल्द दंड देने की अपील की जाएगी ताकि जिला प्रशासन के प्रति आम जनमानस अच्छा संदेश जा सके कि सरकार, जिला और पुलिस प्रशासन पत्रकारों के हित के लिए कार्य कर रहा है।
कानपुर में पत्रकार की पीट पीट कर हत्या https://wp.me/pcjbvZ-69w
Leave a comment