newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

डीजीपी ने किया चित्रकूट के अधिकारियों को सम्मानित

विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी से सम्मान

चार अधिकारियों को प्रशंसा चिन्ह व 50 हजार रुपए कैश रिवार्ड

प्रशंसा चिन्ह व 50 हजार रुपए कैश रिवार्ड~
देवेन्द्र सिंह चौहान पुलिस महानिदेशक उoप्रo द्वारा मंगलवार 14 फरवरी 2023 को पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार स्थित कार्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों को प्रकरण में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रोत्साहन हेतु पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह व 50 हजार रुपए कैश रिवार्ड से पुरस्कृत किया गया~

1- श्रीमती वृन्दा शुक्ला, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट।

2- हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर चित्रकूट।

3- अनुज कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, प्रज्ञान एलआईयू चित्रकूट।

4- श्यामदेव सिंह, उपनिरीक्षक प्रभारी चौकी जेल, थाना कोतवाली चित्रकूट।

लखनऊ। अब्बास-निकहत अंसारी मामले का भंडाफोड़ करने वाली टीम को डीजीपी ने सम्मानित किया है। 10 फरवरी को चित्रकूट जेल में निकहत अंसारी को प्राइवेट कमरे में मिलते हुए गिरफ्तार किया था।

चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, सीओ एलआईयू अनुज कुमार मिश्रा और जेल चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह का सम्मान

चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी ने लखनऊ में सम्मानित किया। चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, सीओ एलआईयू अनुज कुमार मिश्रा और जेल चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह को बुलाया गया था।

इस मामले में उप निरीक्षक श्याम देव सिंह ने कर्वी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसमें निखत बानो पर अब्बास को जेल से फरार कराने की साजिश रचने का आरोप था। साथ ही, कुछ पुलिस अधिकारियों, गवाहों और अभियोजन अधिकारियों की हत्या की योजना बनाने का भी जिक्र किया है। डीजीपी ने इस गोपनीय ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम को कमेंडेशन डिस्क देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रशान्त कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी को जेल से भगाने की साजिश रचने में उनकी पत्नी निखत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। निखत शुक्रवार को बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थीं।

इनके कब्जे से दो मोबाइल, सउदी अरब की कुछ मुद्रा, 21 हजार रुपए नकद व सोने के जेवर बरामद हुए हैं। जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर, विधायक, उनकी पत्नी, चालक व सिपाही जगमोहन समेत ड्यूटीरत कई अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। डीआईजी ने जेल अधीक्षक समेत 8 लोगों को निलंबित कर जांच शुरू की थी।

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चित्रकूट की रगौली जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी निकहत अंसारी लगातार कई बार मिलने आती थी। दोनों अवैध तरीके से प्राइवेट रूम में मिलते थे. मुलाकातों का ये सिलसिला कई दिनों से चल रहा था।

पति से जेल में अवैध तरीके से मिलती थी निकहत

अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी के अवैध तरीके से मिलने की भनक जब जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्रा को लगी तो उन्होंने जेल में छापा मारकर दोनों को प्राइवेट रूम में पकड़ा था। ये कमरा जेल अधीक्षक कार्यालय के बगल में था। इस दौरान निकहत के पास से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर समेत सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Posted in , , , , ,

Leave a comment