रोडवेज बस और शीरे के टैंकर में टक्कर: एक यात्री की मौत, 17 घायल

बिजनौर में रोडवेज बस और शीरे के टैंकर में टक्कर: एक यात्री की मौत, 17 घायल बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त बिजनौर के मंडावर रोड पर हुई दुर्घटना। डीएम उमेश मिश्रा एवं एसपी दिनेश सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर जाना घायलों का हालचाल। 

बिजनौर (नरपाल सिंह)। मंडावर रोड पर तेज रफ्तार शीरे के टैंकर की रोडवेज बस से टक्कर में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर डीएम उमेश मिश्रा एवं एसपी दिनेश सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की और घायलों का हालचाल जाना। साथ ही बेहतर उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बिजनौर डिपो की रोडवेज बस यूपी 29 टी 3548 भागूवाला से जिला मुख्यालय की ओर आ रही थी। मंडावर थाना क्षेत्र के मालन नदी के पास मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे बिजनौर की तरफ से आ रहे शीरे के टैंकर एमएच 49 0377 की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 17 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही मंडावर थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे घायलों का सही समय पर उपचार शुरू हो गया। दो की हालत गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों में घर से स्कूल और कॉलेज जा रहे कई छात्र छात्राएं भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर डीएम उमेश मिश्रा एवं एसपी दिनेश सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की और घायलों का हालचाल जाना। साथ ही बेहतर उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दुर्घटना में तसलीम (60 वर्ष) पुत्र अब्दुल मजीद निवासी दहीरपुर नांगल की मौत हो गई। घायलों में सुंदरी (60 वर्ष) पत्नी मो.अली निवासी जाटान बिजनौर, नरेश पाल (61 वर्ष) पुत्र भागीरथ सिंह निवासी बरकातपुर, हिमांशु (20 वर्ष) पुत्र इंदर सिंह निवासी कामराजपुर नांगल, सगीर अहमद (20 वर्ष) पुत्र अब्दुल समी सबदलपुर नांगल, शहजाद (27 वर्ष) पुत्र बुंदू खां निवासी भोगनवाला, प्रीति (24 वर्ष) पुत्री सुरेश चंद्र निवासी बाकरपुर नांगल, योगेंद्र (60 वर्ष) पुत्र चंद्रपाल निवासी विलासपुर मंडावर, प्रियंका (22 वर्ष) पुत्री कैलाश निवासी चंदोक नांगल, सीमा पत्नी नौबहार निवासी कोटसराय नांगल, निकिता (21 वर्ष) पुत्री नरेंद्र राजपूत निवासी कामराजपुर, सानिया (18 वर्ष) पुत्री नवेद आलम निवासी सबदलपुर बीतरा, हिना (28 वर्ष) पत्नी अनुज निवासी चंदोक नांगल, ब्रजवीर (38 वर्ष) पुत्र रामकला निवासी नवादा राजपुर नांगल, बीए की छात्रा कुनजनी कुमारी (17 वर्ष) पुत्री ध्यान सिंह निवासी कबूलपुर चंदक, महेंद्र (60 वर्ष) पुत्र महावीर निवासी तिमरपुर मंडावर, सलोनी (18 वर्ष) लवकुश निवासी नांगलसोती थाना नांगल शामिल हैं।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व इंचार्ज/क्राइम रिपोर्टर दैनिक जागरण उरई (जालौन), मेरठ, बिजनौर, धामपुर, मुजफ्फरनगर। पूर्व महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन।

Leave a comment