एसपी दिनेश सिंह के अचानक अस्वस्थ हो जाने के कारण डीजी के निर्देशानुसार जारी हुए आदेश
लखनऊ/बिजनौर। एसपी दिनेश सिंह के अचानक अस्वस्थ हो जाने के कारण 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सेनानायक आईपीएस प्रभाकर चौधरी को बिजनौर भेजा गया है। पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था संजीव गुप्ता ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से जनपद बिजनौर में प्रभाकर चौधरी की ड्यूटी लगाई है। एसपी दिनेश कुमार सिंह को बुधवार देर शाम पैरालिसिस और ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद मेरठ के एक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मार्च 2018 में बिजनौर एसपी प्रभाकर चौधरी को मथुरा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाने के साथ ही गोण्डा एसपी उमेश कुमार सिंह को बिजनौर भेजा गया था।

आईपीएस प्रभाकर चौधरी अपने काम के खास अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं। 25 जून 2022 को आगरा का एसएसपी बनने के बाद प्रभाकर चौधरी ने गुपचुप तरीके से शहर घूम कर स्थिति का जायजा लिया। प्राइवेट इनोवा गाड़ी में सिविल ड्रेस में एसएसपी के शहर में निकलने की जब कुछ पुलिसकर्मियों को भनक लगी तो वे सतर्क हो गए। इसे लेकर हड़कंप मचा रहा। प्रभाकर चौधरी उस समय भी काफी चर्चा में आए थे जब वह पीठ पर स्टूडेंट की तरह बैग टांग कर और रोडवेज बस में सवार होकर कानपुर एसपी का चार्ज संभालने पहुंचे थे। प्रभाकर चौधरी वर्ष 2013-14 में आगरा में एएसपी रहे। उनकी कार्यप्रणाली के बारे में लोग भी जानते हैं। उन्होंने कई घटनाओं का खुलासा कराया।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी: एक परिचय
पूरा नाम~ प्रभाकर चौधरी
नाम~ प्रभाकर
रैंक~ IPS
जन्मतिथि (डेट ऑफ बर्थ)~ 01 जनवरी 1984
जाति~ चौधरी (जाट)
शैक्षिक योग्यता~ B.SC.(PHYSICS, CHEM., MATH), LL.B.(LAW),
गृह स्थान~ अंबेडकर नगर यूपी
पिता का नाम~ पारस नाथ चौधरी
आईपीएस~ वर्ष 2010
वर्तमान पद~ सेनानाएक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर
भर्ती की तिथि~ 30/08/2010
IPS प्रभाकर चौधरी का जीवन परिचय
यूपी के अंबेडकरनगर के रहने वाले प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी करने के बाद एलएलबी की पढ़ाई की। प्रभाकर चौधरी बलिया, बुलंदशहर, कानपुर, बिजनौर में एसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं। उन्हें वाराणसी, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा के एसएसपी की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। प्रभाकर चौधरी को बचपन से की पढ़ने में रुचि थी। वह रोज पांच से छह घंटे पढ़ा करते थे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 76 प्रतिशत अंक ही प्राप्त किए तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी 61 प्रतिशत अंकों से क्लीयर की। एक ही बार में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर आईपीएस बन गए।
करोड़ों की संपत्ति की जब्त, 50 से ज्यादा चोरों को भेजा जेल
आईपीएस प्रभाकर चौधरी ने मेरठ एसएसपी के रूप में वाहन माफियाओं की लिस्ट तैयार की, जिसमें हाजी गल्ला, इकबाल, राहुल काला जैसे नाम शामिल हैं। वाहन चोरों के कुख्यात सरगना नईम उर्फ हाजी गल्ला की करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई। कई अन्य अपराधियों की कुर्की भी की। करीब 50 से ज्यादा वाहन चोरों को जेल भेजा। एसपी बिजनौर रहते हुए प्रभाकर चौधरी ने कई चौकी इंचार्ज सहित 8 दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया था।

Leave a comment