झालू पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के दिशा निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक डा प्रवीण रंजन सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस अपराध की रोकथाम के साथ ही अपराधियों को धर दबोचने का अभियान चला रही है।

इसी क्रम में थाना हल्दौर अंतर्गत झालू चौकी ने रविवार शाम बिजनौर तिराहे पर सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया। साथ ही जनता को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए पैदल मार्च किया।

चौकी प्रभारी सुमित राठी ने कहा कि पुलिस का प्रथम कर्तव्य जनता की सुरक्षा है। पुलिस को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जनता कैसे सुरक्षित रहे। पुलिस कर्मियों को जनता की सुरक्षा के प्रति गंभीर एवं संवेदनशील बने रहना समय की मांग है। सड़कों पर होने वाली बड़ी दुर्घटनाएं चिता का सबब बनी हुई हैं। पुलिस को गंभीरता से प्रयास करना चाहिए कि भविष्य में चौराहे, तिराहे अथवा किसी भी मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं पर विराम लगे। साथ ही सड़क सुरक्षा एवं अपराधों पर नियंत्रण के लिए जनता का भी भरपूर सहयोग मिले।

गौरतलब है कि एसपी दिनेश सिंह के अचानक अस्वस्थ हो जाने के कारण 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सेनानायक आईपीएस प्रभाकर चौधरी को बिजनौर भेजा गया है। पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था संजीव गुप्ता ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से जनपद बिजनौर में प्रभाकर चौधरी की ड्यूटी लगाई हुई है।