लाखों के नकली पंखे, रूम हीटर, इंडक्शन और तार के बंडल बरामद
चंडीगढ़ की टीम ने बिजनौर शहर में की छापेमारी
बिजनौर। शहर में चंडीगढ़ से आई तीन सदस्यीय टीम ने पुलिस के साथ बिजली की दो दुकानों पर छापेमारी कर लाखों रुपए का नकली सामान बरामद किया। एक व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया गया है, जबकि एक पुलिस को देखकर फरार हो गया। टीम ने दोनों दुकान स्वामियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चंडीगढ़ की स्पीड नेटवर्क कंपनी के मैनेजर निखिल ठाकुर व हेवल्स कंपनी के अभिषेक जैन समेत तीन सदस्यीय टीम के अनुसार बिजनौर में प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम पर नकली सामान बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस पर टीम बिजनौर पहुंची और एएसपी सिटी डा प्रवीण रंजन सिंह से मिलकर बताया कि बिजनौर में बिजली का सामान बेचने वाले कई दुकानदार उनकी कंपनी का माल बताकर नकली सामान बेच रहे हैं। एएसपी सिटी के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने चंडीगढ़ की टीम के साथ मंगलवार दोपहर सिविल लाइन स्थित विजय इलेक्ट्रिकल्स व मनप्रीत इलेक्ट्रॉनिक्स पर छापेमारी की। संयुक्त टीम को मौके से बजाज कंपनी के 54 पंखे, ऊषा कंपनी के 40 रूम हीटर, प्रेस्टीज कंपनी के 34 इंडक्शन, हेवल्स कंपनी के तारों के कई बंडल मिले। सभी नकली थे। इनकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है। पुलिस ने विजय इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल्स से अखिल राजपूत को अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस ने टीम की तहरीर पर कॉपीराइट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नरेंद्र गौड़ ने बताया कि दोनों दुकानों से लाखों रुपए कीमत का बिजली का नकली सामान बरामद हुआ है। टीम की तहरीर पर दोनों दुकान स्वामियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, एक युवक को अभिरक्षा में लिया गया है।
बाजार में दिन भर मचा रहा हड़कंप~ चंडीगढ़ से आई टीम के बिजली की दुकानों पर छापेमारी शुरू करते ही खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। कई दुकानों के शटर गिर गए और कई अपनी दुकान छोड़कर भाग निकले। छापेमारी से बाजार में दिन भर हड़कंप मचा रहा।
Leave a comment