उपद्रवियों के विरुद्ध होगी एस्मा के अन्तर्गत कार्यवाही- डीएम
विद्युत विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनजर प्रशासन ने की तैयारी
बिजनौर,15 मार्च | जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों की सम्भावित हड़ताल से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्व है और विद्युत सेवा को निर्बाध रूप से बहाल रखने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले में स्थापित सभी विद्युत केन्द्रों एवं विद्युत ट्रांसफार्मर्स की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था कर ली गई है ताकि विद्युत गृहों को कोई नुकसान न पहुंचने पाए। उन्होंने बताया कि जिले में विद्युत कार्मिकों की हड़ताल के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उप जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा सभी उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षकों को विशेष रूप से सतर्क रहने और विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा बुधवार को विदुर सभागार में विद्युत कार्मिकों की 16 मार्च की रात्रि से शुरू होने वाली सम्भावित हड़ताल के दृष्टिगत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने बिजली विभाग की संभावित हड़ताल के मद्देनजर सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति सुचारू और निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए पूर्व में ही वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। उन्होंने प्राचार्य आईटीआई, सैनिक कल्याण विभाग, होमगार्ड, चीनी मिल्स के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत से संबंधित कार्मिकों के नाम, मोबाइल नम्बर एवं आवासीय पते की सूची तैयार कर संबंधित उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को उपलब्ध करा दें ताकि हर परिस्थितयों में हालात में उनकी सेवाएं प्राप्त की जा सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि हडताल के दौरान कोई भी आवश्यक विद्युत आपूर्ति बाधित न होने पाए, इसके लिए अस्पताल सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर जनरेटर, इनवर्टर आदि की भी व्यवस्था पूर्व में ही कर ली जाए, जिससे जान माल का कोई नुकसान न होने पाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि बाधित विद्युत आपूर्ति के दौरान चिकित्सालय में जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा इसका प्रमाण पत्र भी देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने हडताल संगठनों को सचेत करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है, उनकी सुरक्षा करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि हड़ताल व प्रदर्शन से आम आदमी को कोई परेशानी अथवा सरकारी संपत्ती और राजस्व का नुकसान होता है तो संबंधित के खिलाफ एस्मा के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने हडताल के दृष्टिगत सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी की सप्लाई में बाधा न उत्पन्न हो इसके लिए सभी जल सप्लाई स्थानों में जनरेटर एवं इनवरटर की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।
उन्होंने विद्युत विभाग की संभावित हड़ताल 16 मार्च की रात 10 बजे से 72 घंटे के संभावित हड़ताल के मद्देनजर विभागों के उच्चाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी विद्युत से संबंधित जो भी कार्मिक हों उनका नाम, मोबाइल नंबर, पता सहित आवश्यक विवरण कल दोपहर तक क्षेत्रान्तर्गत तहसील, थाना, साथ ही जिले में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि अतिरिक्त सुरक्षा सहायता के लिये पीआरडी व होमगार्डस को भी तैयार रखा जाए। उन्होंने विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य बहिष्कार तथा संभावित हड़ताल के दौरान हिंसात्मक गतिविधियों से दूर रहने के निर्देश दिये अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्व कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार गोयल, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीण रंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a comment