newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कहर कूटू का: खाने के बाद सैकड़ों बीमार

नई दिल्ली। नवरात्रि के पहले दिन कूटू से बनी हुई पकौड़ी आदि सामग्री खाकर अलग अलग स्थानों पर सैकड़ों लोग बीमार हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मरीजों से जानकारी मिली है कि इन लोगों ने कूटू का आटा उपवास के दौरान इस्तेमाल किया था। उसके बाद ही सिर दर्द, उल्टी, जी मिचलाना, घबराहट और दस्त जैसी शिकायत हुई थी। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। इस सिलसिले में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं। छापे के डर से कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों पर ताले डालकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के सहयोग से कई स्थानों से सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। हरियाणा के सोनीपत में 300, पश्चिम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कमिश्नरेट के मोदीनगर सर्किल में करीब 42, फिरोजाबाद में 20 के अलावा मेरठ में भी कई लोग बीमार बताए गए हैं।

Posted in , , , , ,

Leave a comment