उत्तम शुगर मिल बरकतपुर में हुआ भूमि पूजन
30 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा सुन्ना चैरिटेबल अस्पताल
आसवनी की क्षमता एक लाख लीटर प्रतिदिन बढ़ाने को 100 करोड़ का निवेश
बिजनौर। प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तम शुगर मिल ने आसवनी ग्रुप की क्षमता एक लाख लीटर प्रतिदिन करने के लिए भूमि पूजन किया गया। जीएम नरपत सिंह ने गुलदस्ता देकर डीएम उमेश मिश्रा, एएसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह को बुके देकर स्वागत किया।

उत्तम शुगर मिल बरकतपुर में आसवनी ग्रुप की क्षमता एक लाख लीटर प्रतिदिन करने के लिए मुख्य यजमान जेपी त्रिपाठी उपाध्यक्ष (आसवनी), पंडित राजेंद्र शर्मा एवं पंडित कपिल शर्मा द्वारा विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ एवं पूजा कराई गई। इस दौरान मिल के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की प्रेरणा से 100 करोड़ का निवेश करके आसवनी क्षमता एक लाख लीटर प्रतिदिन की जा रही है। यह प्रदेश के विकास में अहम योगदान होगा, इसके साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके साथ इस क्षेत्र के गन्ना किसानों का भुगतान भी समय से होगा और यह क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। आसवनी ग्रुप की क्षमता बढ़ाने का संपूर्ण कार्य इस वर्ष के नवंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ मिल द्वारा इस क्षेत्र में 30 करोड़ की लागत से सुन्ना चैरिटेबल अस्पताल बनाया जा रहा है।
इस मौके पर संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह, डिस्टलरी जीएम जीपी त्रिपाठी, एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, सहायक आबकारी अधिकारी श्याम कमल सिंह, अधिशासी निदेशक एसएल शर्मा, डीपी महेश्वरी, महाप्रबंधक गन्ना विकास पुंडीर, अतुल कुमार, सहायक महाप्रबंधक लेखा अखिलेश गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक आसवानी मनोज कुमार, वरिष्ठ महाप्रबंधक आसवानी गोरख कुमार, उप प्रबंधक प्रशासन डॉक्टर यशवीर सिंह, उप प्रबंधक एचआर कुमार, मुख्य महाप्रबंधक अभियंता अतेंद्र विनीत शर्मा, उप महाप्रबंधक गन्ना शर्मा, अजय शर्मा, अरविंद कुमार सहित कुलदीप सिंह, महाप्रबंधक विद्युत अनिल मिल के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद शर्मा, अपर महाप्रबंधक उत्पादन अतुल रहे।

उत्तम शुगर मिल में आसवनी ग्रुप की क्षमता बढ़ाने के लिए भूमि पूजन के बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि मिल के प्रयास और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से विकास को इस क्षेत्र के धरातल पर उतारा गया है। आसवनी ग्रुप की क्षमता बढ़ाने से जिले सहित पूरे प्रदेश में विकास और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इससे इस क्षेत्र गन्ना किसानों का भुगतान समय से होगा, साथ ही क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उत्तम शुगर मिल और मिल के आसवानी ग्रुप नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उन्होंने मिल प्रशासन के साथ मिल के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह को बधाई दी और मिल प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया।
Leave a comment