एचएम पब्लिक इंटर कॉलेज जमालपुर, महमदाबाद के शिविरार्थियों ने मनाया यातायात एवं सड़क सुरक्षा दिवस
पुलिस ने जन-जागरण रैली निकालकर यातायात के नियमों से कराया अवगत
बिजनौर। नहटौर के ग्राम सोतखेड़ी मे चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत एचएम पब्लिक इंटर कॉलेज जमालपुर, महमदाबाद के शिविरार्थियों ने शिविर का चौथा दिन यातायात एवं सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया। शिविर के मुख्य अतिथि हलका इंचार्ज आजेंद्र सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, अमित कुमार ने शिविरार्थियों को यातायात के नियमों से अवगत कराया।नहटौर पैजनिया मार्ग पर जन-जागरण रैली निकालकर आने-जाने वाले लोगों को हेलमेट, सीट बैल्ट का प्रयोग करने आदि यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अनुराग शर्मा एवं एचएम पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह ने कहा कि जीवन अमूल्य है, जब व्यक्ति घर से निकलता है तो उसका परिवार उसके लौटने की राह देखता है। हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में चंद्रभान सिंह, शादाब मालिक, श्रीमती रिंकी चौधरी, फ़िरोज़ खान आदि अध्यापक उपस्थित रहे। शिविर में सोफिया, अलसबा, उजाला, सुहाना, निशा, शिफा, अंशिका, मोहम्मद तजीम, देव त्यागी, सौरभ कुमार, आशू, उत्तम चौधरी, आर्यन चौधरी, अंश कुमार, इमरान आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
Leave a comment