newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कबाड़ी मार्केट नजीबाबाद ने किया जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ का भव्य स्वागत

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का कार्यक्रम

बिना कारोबार का व्यापारी नेता अब नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

बिजनौर। कबाड़ी मार्केट नजीबाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ का भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों व्यापारियों ने मुख्य अतिथि श्री सर्राफ का फूल मालाओं तथा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विपिन अग्रवाल का भी जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ, विपिन अग्रवाल एवं श्रीमती बिंदु सर्राफ सहित सभी वक्ताओं ने कहा कि चंदा लेने वाला व्यापारी नेता, बिना कारोबार का व्यापारी नेता, व्यापारियों को लूटने वाला एवं चरित्रहीन व्यापारी नेता, जो खुद को प्रदेश स्तर का तथाकथित नेता बताता है। जिला बिजनौर में ही पड़ा रहता है, क्योंकि उसकी दुकान व्यापार मंडल ही है और व्यापारियों को बेवकूफ बनाता है, ऐसे नेता अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यह अनैतिक कार्य करने वाले घटिया नेता; व्यापारी नेता नहीं कहला सकते हैं। इनको अब हम जिला बिजनौर से ही बाहर करेंगे। इनका यह काला कारोबार बंद करेंगे तथा व्यापारियों को लूटने से बचाएंगे।

इस अवसर पर डॉ राजीव अरोड़ा, आकाश कान्हा कर्नवाल, मुकीम कुरैशी, शाहिद सिद्दीकी, नौशाद अख्तर, समीर अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, नसीम आलम एडवोकेट, नईम टाटा, अजय जौहरी, मोहम्मद आजाद नजीबुद्दौला मार्केट हर्षित सराफ, श्रीमती बिंदु सर्राफ, श्रीमती सुबोध महिंद्रा, श्रीमती मंजू जौहरी, श्रीमती कृष्णकांता गोयल, श्रीमती आरती वर्मा, श्रीमती मंजू वर्मा, श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती गीता वर्मा, श्रीमती बबीता पायल, श्रीमती गीता केसले, श्रीमती कविता एवं मीडिया कर्मियों का भी कबाड़ी मार्केट द्वारा स्वागत किया गया।

Posted in , , , ,

Leave a comment