भाकियू तोमर गुट के नवनियुक्त पदाधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
सर्व समाज को एकजुट होकर किसानों के साथ आना चाहिए
बिजनौर/नहटौर। भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने नगर के मोहल्ला जोशियान निवासी डॉ सुशील शर्मा व विशाल शर्मा को जिला सचिव व अनुराग शर्मा को जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सर्व समाज को एकजुट होकर किसानों के साथ आना चाहिए ताकि आने वाले समय में बड़ी कठिनाइयों से मिलकर लड़ा जा सके।
नगर के मोहल्ला जोशीयान स्थित धर्मशाला में भाकियू किसान यूनियन तोमर गुट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसान खेत में बीज बोता है वह फसल पक कर आती है तो उसे छुट्टा पशु खा जाते हैं और कभी बारिश न होने के कारण पानी नहीं दिया जाता है तो फसल बेकार हो जाती है। सरकार छुट्टा पशुओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान भी समय से नहीं मिल पा रहा है। किसानों का सरकार द्वारा पूर्ण रूप से उत्पीड़न किया जा रहा है, उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपनी जायज मांगों को मनवाया जाता है और इसके लिए संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डॉ सुशील शर्मा व विशाल शर्मा को जिला सचिव, अनुराग शर्मा को जिला संगठन मंत्री, डॉ शशांक गौतम को नगर अध्यक्ष व विवेक कुमार को ब्लाक संगठन मंत्री नियुक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा और उनके उज्जवल दायित्व की कामना की। वहीं सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति अपना विश्वास जताते हुए कहा कि वह पूर्ण निष्ठा और नि:स्वार्थ भाव से संगठन के लिए काम करेंगे और संगठन को मजबूत करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कार्यकारिणी छतर सिंह, मंडल महासचिव मुरादाबाद लवी चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, तहसील अध्यक्ष धामपुर रिशिपाल सैनी, मुन्नू सिंह विश्वकर्मा, रघुवीर सिंह, मो असलम, नगर अध्यक्ष मंडावर आफताब अहमद, पंडित सुभाष दत्त शर्मा, पंडित प्रमोद शर्मा, विश्वास दत्त शर्मा, रवि शर्मा, मुकेश जोशी, अनुज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a comment