newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नहटौर के कक्षा नर्सरी से कक्षा 9वीं व कक्षा 11वीं तक सत्र 2022-23 का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

कठिन परिश्रम करने वाले बच्चों को अवश्य मिलती है सफलता: लीना सिंघल

बिजनौर। ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नहटौर के कक्षा नर्सरी से कक्षा 9वीं व कक्षा 11वीं तक सत्र 2022-23 का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इसके अंतर्गत बच्चों को उनकी अगली कक्षा में प्रोन्नति दी गयी। स्कूल में आयोजत कार्यक्रम के अंतर्गत मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नगर पालिका धामपुर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लीना सिंघल ने कहा कि ये आवश्यक नहीं कि सभी बच्चे पढ़ाई में एक समान कौशल रखें। इसलिए जिसका भी जो पक्ष मजबूत है, उसे उसको अपने शिक्षकों एवं अभिभावकों आदि की सहायता से पहचानकर उसकी सही दिशा में प्रयास करना चाहिए। कठिन परिश्रम ही सफलता की पूंजी है, जो बच्चे कठिन परिश्रम करते हैं, उनको सफलता अवश्य मिलती है।

ऑक्सफोर्ड स्कूल के वार्षिक परीक्षाफल घोषित होने के दौरान कार्यक्रम में स्टाफ व बच्चे

कक्षा नर्सरी से प्रत्यक्ष, इवान, अलीफा, दिव्यांशी, अंश, कनक, दिशा, मौ0 अर्श, हर्ष, मौ0 मूसा, रिया, अलीफा, अपूर्वा, अब्दुल्लाह। कक्षा एलकेजी से रूची, अनिका, सोफिया, दक्ष, उम्मेइमान, अक्षित, इंजिला, आयुष, आयरा, डोली, एंजिल, सानवी, मौ साद, सिमरन, भव्य। कक्षा यूकेजी से हया, राघव, जानवी, वेदांश, अलिजा, अक्षित, दृष्टि, परिधि, आरिश, अरहान, मौ जाका, अब्दुल्लाह, शिवन्या, हर्षल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1 “अ’ से अभय, अवनी, शानवी। कक्षा 1 “ब’ से सबिका, अनन्या, उपासना। कक्षा 2 “अ’ अनन्या, हुमैरा, मानवी। कक्षा 2 “ब’ से दिव्यांक, अलिफा, मौ0 रय्यान। कक्षा 3 “अ’ अर्थव, काव्या, कार्तिक, निलांश। कक्षा 3 “ब’ विवान, गुंजन, दीक्षा। कक्षा 4 “अ’ से मानवी, शौर्य, आरव। कक्षा 4 “ब’ उत्कर्ष, अरनव, विख्यात, शुभ। कक्षा 5 “अ’ रितिका, आध्या, सृष्टि। कक्षा 5 “ब’ मानव, बरिरा, देव। कक्षा 6 “अ’ से यशी, रीत, मानवी। कक्षा 6 “ब’ मान्या, गतिक, लक्ष्य। कक्षा 7 “अ’ से जौहरा, वैभव, मौ0 जै़द। कक्षा 7 “ब’ स्नेहा, वंशिका, पायल। कक्षा 8 “अ’ वैभव, परी, अभिनव। कक्षा 8 “ब’ से सोबान, तपस्वनी, दक्ष। कक्षा 9 “अ’ प्रिंस, उदित, सना। कक्षा 9 “ब’ से वंशिका, इशिता, शगुन। कक्षा 11 (पीसीएम) से साहिल, अभय, आयुष। कक्षा 11 (पीसीबी) से अनु, इल्मा, प्राची तथा कक्षा 11 (कॉमर्स) से अरीबा, खुशी, कनिष्क ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर नगर पालिका धामपुर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लीना सिंघल, स्कूल प्रधानाचार्य इदरीस अहमद तथा जूनियर विंग कॉर्डिनेटर तब्बसुम जै़दी ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को अंकपत्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में स्कूल अध्यापक अमित शर्मा, महबूब आलम, अनुज कुमार, मोनोजीत विश्वास, सचिन कुमार, रणवीर सिंह, योगराज सिंह, कपिल देव शर्मा, त्रिमोहन गंगोत्री, फरज़ाना खातून, ललित कुमार, चारू सिंह, नेहा मेहरोत्रा, क्षितिज चौधरी, नवनीत चौधरी, निशात मिर्जा, पूनम मेहरोत्रा, अंजली रानी, अर्चना शर्मा, उज़मा परवीन, प्रीति रानी, नाज़िया सलमानी, अश्वनी पवार, संकेत गोयल, विवेक कुमार, मोनिका शर्मा, आरती गौड़, शाहीन परवीन, नेहा वर्मा, नेहा शर्मा आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अश्वनी पवार ने किया।

Posted in , , , ,