पार्टी और जन आकांक्षाओं पर शत प्रतिशत खरा उतरने का दावा
तेजी पकड़ता जा रहा लीना सिंघल का जनसंपर्क अभियान
बिजनौर। धामपुर नगर पालिका से अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती लीना सिंघल का जनसंपर्क अभियान तेजी पकड़ता जा रहा है। मोहल्ला लोहियान, अफगानान और बक्कालान में जनसंपर्क के दौरान जनता ने उन्हें भारी मत एवं समर्थन देकर चुनाव जिताने का भरोसा दिलाया। इस दौरान श्रीमती लीना सिंघल ने कहा कि पार्टी ने एक बार फिर उन्हें धामपुर वासियों की सेवा करने का अवसर दिया है। वह पार्टी और जन आकांक्षाओं पर शत प्रतिशत खरा उतरेंगी।

विदित हो कि धामपुर में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर लीना सिंघल पर भरोसा जताया है। इससे पहले वह वर्ष 2006 में भाजपा से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
Leave a comment