newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सपा प्रत्याशी स्वाति वीरा को मिल रहा भारी समर्थन

बिजनौर। समाजवादी पार्टी से बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी स्वाति वीरा व पूर्व विधायक कुँवरानी रुचि वीरा को नगर के कई मोहल्लों से आशीर्वाद व समर्थन मिला

स्वाति वीरा ने आवास विकास, मोहल्ला जाटान, वसुंधरा विहार, मिशन कम्पाउंड से समर्थन मिलने पर सभी मोहल्लों वासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी।

इसी के साथ स्वाति वीरा ने बिजनौर नगर में तूफानी दौरा किया। मोहल्ला नई बस्ती, दयालकुंज, नई बस्ती बी ~14, 21,22,पंचवटी कॉलोनी, पंजाबी कालोनी, मिशन कंपाउंड, सिविल लाइन, पुराने पंजाब सिंध बैंक वाली गली, गुप्ता चक्की सहित दर्जनों मोहल्लों से स्वाति वीरा को समर्थन मिला।

वहीं बक्शीवाला में पूर्व विधायक रुचि वीरा ने दौरा किया। बक्शीवाला में हकीम सरफराज व फैसल खान पत्रकार के आवास पर अपनी बेटी स्वाति वीरा के लिए अपील करने पहुंची रूचि वीरा को जनता ने जीत दिलाने का आश्वासन दिया।

Posted in , , ,

Leave a comment