newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

23 मई को स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे शिक्षक

मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा अपडेट करने की तिथि तीन मई

स्थानान्तरण या समायोजन की सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन

शिक्षकों के अन्तरजनपदीय तबादलों की प्रक्रिया शुरू

लखनऊ। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अन्त: जिला स्थानान्तरण एवं समायोजन की प्रक्रिया आज 28 अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगी। विभाग ने मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा अपडेट करने की तिथि तीन मई तय कर दी है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
परिषद के अधिकृत सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि अन्त: जिला स्थानान्तरण / समायोजन एवं पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र लखनऊ के माध्यम से 28 अप्रैल से प्रारम्भ की जाएगी।स्थानान्तरण या समायोजन की सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन होंगी।

विभाग की ओर से पूर्व में जारी सूचना के अनुसार शिक्षकों के जिले के अंदर तबादला की समय सारिणी के अनुसार 28 अप्रैल को एनआईसी की ओर से इसका पोर्टल लाइव किया जाएगा। शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड विवरण में कमी होने पर एक से आठ मई तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इसका निस्तारण बीएसए 16 मई तक करेंगे। अधिक व कम शिक्षक वाले विद्यालयों की सूची 22 मई को जारी होगी, जबकि शिक्षक 23 मई को स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे।

स्थानांतरण प्रक्रिया में मानव संपदा पोर्टल पर अंकित विवरण का प्रयोग करने को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने हाल ही में आदेश जारी किया है। बताया गया है कि जिला स्तर पर विवरण में काफी कमियां हैं। शिक्षकों के पदनाम गलत हैं, उनके मोबाइल नंबर एक से अधिक बार अंकित हैं, शिक्षक का विषय वर्ग विवरण नहीं अंकित है। उनका जेंडर गलत है या भरा ही नहीं गया है। ऐसे में सभी बीएसए इस डाटा का परीक्षण कर उसकी कमियां ठीक कर इसे तीन मई तक अपडेट करें।

Posted in , , ,

Leave a comment