newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सोशल मीडिया पर किए जा रहे अप्रत्याशित जीत के दावे

प्रचार युद्ध में जीत रहे सभी प्रत्याशी

बिजनौर। नगर निकाय चुनाव में सभी प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले हैं। कम से कम सोशल मीडिया पर किए जा रहे अप्रत्याशित जीत के दावों से तो यही लग रहा है।निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही गली-मोहल्ले में चुनावी चर्चा भी शुरू हो चुकी हैं। सभी दावेदार अपनी चुनावी गुणा-गणित सेट करने में जुटे हुए हैं। प्रत्याशी चाहे किसी राजनैतिक दल के बल पर चुनाव मैदान में उतरा हो या फिर निर्दलीय ताल ठोक रहा हो। जीत हासिल करना, सभी का सपना है। हर सीट पर जीतना तो सिर्फ और सिर्फ केवल एक ही प्रत्याशी को है, लेकिन जोर तो सभी ने मारना ही चाहिए। …लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिनके खासमखास सोशल मीडिया के धुरंधर साबित होने की फिराक में हैं। ऐसों ने सोशल मीडिया पर कई अकाउंट खोल कर अघोषित युद्ध छेड़ रखा है। रोजाना हजारों की संख्या में पोस्ट फेंक कर जीत के दावों का प्रोपेगेंडा किया जा रहा है।

जागरूक मतदाता भी नहीं कर रहा किसी को निराश

चाल, चरित्र और चेहरा देखते हुए आम मतदाता अब खूब जागरूक भी हो चुका है। वह अब किसी के बहकावे में नहीं आने वाला। यही कारण है कि वो अपने दर पर मत्था टेकने वाले किसी भी प्रत्याशी को निराश नहीं करता। वह सभी को उसके पक्ष में वोट और सपोर्ट का दिलासा दे रहा है। इसके लिए उसे चेहरे पर छह इंची लंबी मुस्कान लेकर प्रत्याशी को टीका लगाने और फूल मालाओं से लादने में भी कोई गुरेज नहीं। मतदाता हरेक टोपी पहनने वाले को मजे से टोपी पहना रहा है।

मीडिया से रिश्तेदारी, पड़ न जाए भारी?

कुछ तो ऐसे भी हैं जो किसी मीडिया कर्मी या ग्रुप को अपना खास करीबी रिश्तेदार बता कर प्रकाशित विज्ञापन को उनका सहयोग बताते हुए नहीं अघा रहे। वो निर्वाचन आयोग के इस आदेश को भूल रहे हैं या दरकिनार कर रहे हैं, कि ऐसा कुछ भी चुनाव खर्च में जोड़ा जायेगा। हालांकि प्रेस फोटोग्राफर और खबरनवीसों को उपकृत कर इसका तोड़ भी निकाला गया है! इससे बेहतरीन कवरेज मिलेगी और चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के दायरे में आने से बचाव भी हो जायेगा! 

नजर रखने को उड़नदस्ता, स्टेटिक टीम~
सकुशल चुनाव कराने के लिए उड़नदस्ता स्टेटिक टीम का भी गठन हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक अगर कोई प्रत्याशी निर्धारित सीमा से अधिक रुपए खर्च करता है तो उसका चुनाव भी रद्द किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों के खर्च की निगरानी के लिए टीम गठित की है।

Posted in , , ,

Leave a comment