जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने बनाई बंगाल के हालात पर फिल्म, ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
जितेंद्र त्यागी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हालात ऐसे हैं कि वहां रहने वाले हिंदुओं का कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा हैं. बंगाल अब दूसरा कश्मीर बन रहा है.
सत्य घटनाओं पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘दि डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ का फर्स्ट लुक जारी होते ही बवाल मच गया है. इस फ़िल्म के फर्स्ट लुक के पोस्टर पर लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि इस पर किस तरह की प्रतिक्रिया दी जाए. फ़िल्म ‘दि डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के फर्स्ट लुक में दो तस्वीरें लुक आउट हुई हैं और दोनों ही लुक अपने आप में विवादास्पद बताए जा रहे हैं. वसीम रिजवी फिल्म्स प्रेजेंट्स फ़िल्म दि डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्माता जितेंद्र नारायण सिंह हैं. इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक जाने-माने फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा हैं. फ़िल्म के को प्रोड्यूसर तापस मुखर्जी व अचिन्तया बोष हैं. फिल्म में एआर दत्ता ने संगीत दिया है और गीत सनोज मिश्रा व अशोक सिंह ने लिखे हैं.
…और अब The diary of West Bengal

लखनऊ। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी इन दिनों पश्चिम बंगाल के हालात और वहां की राजनीति की बदलती हुई स्थिति पर एक हिंदी फीचर फिल्म तैयार कर रहे हैं. इस फिल्म का टाइटल है ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ (The diary of West Bengal), जिसका ट्रेलर लखनऊ में लॉन्च किया गया. इस मौके पर जितेंद्र त्यागी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में पश्चिम बंगाल के हालात बेहद खतरनाक होते जा रहे हैं. वहां पर बड़े स्तर पर बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन रोहिंग्या मुसलमानों को बसाया जा रहा है.
जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की हुकूमत रोहिंग्याओं को अपना वोट बैंक बनाकर उनका आधार कार्ड और वोटर लिस्ट में नाम डलवा रही हैं. इस वजह से पश्चिम बंगाल में खास करके बांग्लादेश के बॉर्डर से सटे हुए क्षेत्रों में एक बहुत बड़ी रोहिंग्या मुसलमानों की मुस्लिम आबादी बनती जा रही हैं. ये रोहिंग्या मुसलमान पश्चिम बंगाल से आईडी बनवा कर पूरे देश में फैल रहे हैं और इन्हें विदेशी आतंकी संगठन खास मकसद के लिए पूरे हिंदुस्तान में पश्चिम बंगाल की ममता हुकूमत के माध्यम से फैला रहे हैं.
ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
जितेंद्र त्यागी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हालात ऐसे हैं कि वहां रहने वाले हिंदुओं का उत्पीड़न कट्टरपंथी मानसिकता रखने वाले मुसलमानों द्वारा किया जा रहा हैं. ममता हुकूमत बंगाल के हिंदुओं की बर्बादी का सबब बनती जा रही है. वो पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के लिए औरंगजेब का रूप धारण कर चुकी हैं, पश्चिम बंगाल के हिंदू अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं. इस वजह से पश्चिम बंगाल अब हिंदुओं के लिए दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है. हिंदू लड़कियों के साथ में कट्टरपंथी मानसिकता रखने वाले मुसलमान बलात्कार कर रहे हैं. हिंदुओं के घरों को, उनकी आबादियों में आग लगाई जा रही हैं.
जितेंद्र त्यागी ने कहा, पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ में जो जुल्म किया जाता है. पिछले कुछ सालों से की गई बहुत सी ऐसी घटनाएं हैं जो मीडिया में या देश दुनिया के सामने नहीं आ सकी हैं. ऐसे बहुत से हिंदू परिवार हैं जो कट्टरता के शिकार हो चुके हैं. ऐसे बहुत से हिंदू युवा हैं, जिन्हें जबरन जेलों में डाल दिया गया है. वो अपनी फिल्म में बंगाल की इसी सच्चाई को दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि 2023 में ही इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. (साभार/एजेंसी)
Leave a comment