newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रहलाद कुशवाहा (9087 मत) को 6526 मतों से किया पराजित। ताहिरा बेगम को प्राप्त हुए 15613 वोट

नगीना नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय ताहिरा बेगम की ऐतिहासिक जीत

बिजनौर। नगर निकाय चुनाव में नगीना नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन पद पर एक बार फिर ताहिरा बेगम ने 15613 मत हासिल कर अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है। इसी के साथ उन्होंने पाँचवी बार नगर पालिका परिषद नगीना की कमान संभालने के तैयारी शुरू कर दी है। हिन्दू इंटर कालेज नगीना में स्थापित मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती का कार्य भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ।

नगर पालिका परिषद की निवर्तमान चेयरपर्सन ताहिरा बेगम (निर्दलीय) पत्नी पूर्व चेयरमैन शेख़ खलीलुर्रहमान ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रहलाद कुशवाहा (9087 मत) को 6526 मतों से पराजित किया। ताहिरा बेगम को 15613 मत प्राप्त हुए। वहीं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रुहूल इस्लाम उर्फ रोशन (6586 मत) को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। ताहिरा बेगम की इस ऐतिहासिक जीत से उनके आवास पर जश्न का माहौल है।
नगर के पच्चीस वार्डो में सभासद प्रत्याशियों में कुछ के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। समस्त वार्डो व चेयरमैन पद के लिये मत गणना को 19 टेबिल लगाई गई थी।

उधर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने नगर निकाय निर्वाचन-2023 की मतगणना के दृष्टिगत मतगणना स्थल हिन्दू इण्टर कॉलेज नगीना का भ्रमण किया। उन्होंने मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Posted in , , ,

Leave a comment