newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

समाचार पत्रों में प्रकाशित होते हैं जनपद के समाचार?

जिला सूचना अधिकारी ने पूछा; आपका अखबार छपता भी है या नहीं?

लखनऊ। देवरिया के जिला सूचना अधिकारी ने कई अखबारों के ब्यूरो प्रमुख / जिला संवाददाता से पूछा है कि आपका अखबार छपता भी है या नहीं। यह भी पूछा कि समाचार पत्रों में जनपद के समाचार प्रकाशित होते हैं अथवा नहीं? उन्होंने कहा कि जनपद में समाचार पत्रों के प्रसार संख्या की भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। समाचारपत्र नहीं आने से जनहित भी प्रभावित हो रहा है तथा प्रेस नियमों का भी पालन नहीं हो रहा है। दरअसल जनपद में समाचार पत्र की अदृश्यता के बावजूद भी समय-समय पर आयोजित होने वाले वी०आई०पी० एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में स्थल पर उपस्थिति / प्रवेश हेतु प्रेस-पास की औचित्यहीन अपेक्षा की जाती है तथा कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन पर प्रवेश हेतु अनावश्यक दबाव भी बनाया जाता है।

जिला सूचना अधिकारी देवरिया ने कार्यालीय पत्र में कहा; आप अवगत हैं कि प्रेस एक्ट के तहत प्रकाशित समाचार पत्रों की एक-एक प्रति जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला सूचना अधिकारी कार्यालय को निःशुल्क नियमित उपलब्ध कराया जाना होता है एवं जनपद में समाचार पत्र प्रचलित भी होना चाहिए। उन्होंने कहा, यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उपरोक्त प्राविधानों का आपके समाचार पत्र द्वारा अनुपालन नहीं किया जाता है और न ही प्राविधानों के अनुरूप समाचार पत्रों की निःशुल्क प्रति जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला सूचना कार्यालय को उपलब्ध करायी जाती है। जनपद में समाचार पत्रों के प्रसार संख्या की भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाता है कि इन समाचार पत्रों में जनपद के समाचार प्रकाशित होते हैं अथवा नहीं। यदि ये समाचार पत्र कार्यालय में आते तो जनहित में प्रकाशित समाचारों का संज्ञान जिला प्रशासन लेता और उस पर अपेक्षित कार्यवाही भी कराई जाती। समाचारपत्र नहीं आने से जनहित भी प्रभावित हो रहा है तथा प्रेस नियमों का भी पालन नहीं हो रहा है।

जिला सूचना अधिकारी ने इनको भेजा विभागीय पत्र

ब्यूरो प्रमुख / जिला संवाददाता
दैनिक समाचार पत्र ख्वाजा एक्सप्रेस / प्रत्यक्षदर्शी समाचार / लोकमंच/ अमृतधारा / जनहित जागरण / लोकायुक्त / राष्ट्र की परम्परा / न्यूज वर्ल्ड / मैनपुर दर्शन / हि०सा० तीसरी आँख / नया लुक / पायनियर / जनादेश / विश्वविजेता टाइम्स / जनवार्ता / प्रभात की आवाज / जनादेश एक्सप्रेस / के०एम०बी / प्रखर विकास / स्कालर टाइम्स / खरी कसौटी / पहल टूडे / अनलेखनीय / नैतिक आवाज / प्रकाश वेग / पैगाम ए दिल / दहकती खबरें / पूर्वान्चल शौर्य / रीडर्स मैसेन्जर / वंदे भारत / अयोध्या टाइम्स / क्रान्तिदूत / न्याय का प्रहरी / नवदीप संदेश / बेनकाब भ्रष्टाचार / दी फेस ऑफ इंडिया / सर्वोच्च दर्पण / देवरिया केसरी / बांसगांव संदेश / लखनऊ केसरी।

समाचार पत्र जिले में आता नहीं, फिर भी प्रेस-पास की औचित्यहीन अपेक्षा!

कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देवरिया के पत्रांक 29 / सू०वि० / प्रेस / 2023, दिनांक 16 मई 2023 के माध्यम से कहा; उल्लेखनीय है कि जनपद में समाचार पत्र की अदृश्यता के बावजूद भी समय-समय पर आयोजित होने वाले वी०आई०पी० एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में स्थल पर उपस्थिति / प्रवेश हेतु प्रेस-पास की औचित्यहीन अपेक्षा की जाती है तथा कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन पर प्रवेश हेतु अनावश्यक दबाव भी बनाया जाता है, जो किसी भी दशा में प्रेस एक्ट के अनुरुप नहीं है।

स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे पीडीएफ / डिजिटल समाचार पत्र

जिला सूचना अधिकारी देवरिया ने अनुरोध किया है कि अपने समाचार पत्र की प्रति नियमित रूप से उपरोक्तानुसार जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराएं। साथ ही जनपद में प्रसारित होने वाले समाचार पत्र की संख्या भी अधिकृत एजेन्सी के प्राप्ति रसीद की छायाप्रति के साथ सूचना विभाग को अवगत कराएं, जिससे कि भविष्य में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में आपके प्रवेश / उपस्थिति की अनुमन्यता पर विचार किये जाने में सुगमता हो। यह भी अवगत हो कि समाचार पत्र की प्रति ही भौतिक रूप से उपलब्ध कराया जाना होता है। पीडीएफ / डिजिटल समाचार पत्र स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।

जनकल्याणकारी नीतियों का जनहित में प्रचार-प्रसार सर्वोच्च प्राथमिकता

अगस्त 2021 में शांतनु कुमार श्रीवास्तव ने जिला सूचना अधिकारी देवरिया का पदभार ग्रहण किया था।
वे पीसीएस-2018 बैच के अधिकारी हैं। पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा था कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रशासन और प्रेस के मध्य सकारात्मक सम्बन्ध बनाना और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का जनहित में प्रचार-प्रसार करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
मीडियाकर्मियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण और प्रस्तावित सूचना संकुल के निर्माण के लिए भी प्रयास करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 2014 के बाद पहली बार शासन ने पूर्णकालिक जिला सूचना अधिकारी को देवरिया जनपद में तैनात किया था। इससे पूर्व शांतनु कुमार श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। इसके अतिरिक्त उन्हें पत्रकारिता का अनुभव भी है। वह डीडी न्यूज़, दैनिक जागरण और दैनिक भास्कर सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं।

Posted in , ,

One response to “आपका अखबार छपता भी है या नहीं?”

  1. आपका अखबार छपता भी है या नहीं? – newsdaily24 Avatar

    […] आपका अखबार छपता भी है या नहीं? […]

    Like

Leave a reply to आपका अखबार छपता भी है या नहीं? – newsdaily24 Cancel reply