newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अप्रैल माह का वेतन पाने को कर्मचारियों की जद्दोजहद

वेतन के लिए कर्मचारियों ने दिया मेडीकल कॉलेज की प्रिंसिपल को समय

‘काम नहीं तो दाम नहीं’ के उलट कर्मचारियों ने भरी ‘दाम नहीं तो काम नहीं’ की हुंकार

बिजनौर। मेडिकल कालेज के अस्पताल में समायोजित होने के बाद जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को वेतन के लिए तरसना पड़ रहा है। आजिज आ कर कर्मचारियों ने मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल को समस्या निस्तारण के लिए 20 मई तक का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।

जिला पुरुष व महिला अस्पताल के चीफ फार्मेसिस्ट गजेन्द्र कुमार शर्मा, राजेश कुमार रवि समेत अधिकारी- कर्मचारियों ने बताया कि अभी तक अप्रैल माह का वेतन नहीं मिला है। इस कारण असमंजस का माहौल बना हुआ है। यह भी बताया कि जिन कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति का नोटिस दिया गया है, उनके प्रपत्र कहां और कैसे जाने हैं; इस संबंध में भी कोई सही दिशा निर्देश नहीं दिया गया है। ऐसे में परेशान हो कर महात्मा विदुर मेडिकल कालेज प्रिंसिपल को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है, कि इन समस्याओं के बारे में वे 20 मई तक उच्चाधिकारियों व संबंधित से सही मार्गदर्शन प्राप्त कर लें। 20 मई को दो बजे कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए उनके पास आएगा, सही वस्तुस्थिति से अवगत करा दें। समस्या का उचित समाधान न होने या वार्ता असफल रहने पर अगले आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी। कर्मचारी सरकार द्वारा बनाए गए नियम ‘काम नहीं तो दाम नहीं’ की तर्ज पर ‘दाम नहीं तो काम नहीं’ नियम का पालन करेंगे।

Posted in , , ,

Leave a comment