अधीक्षक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग ने दी जानकारी
जनहित में योजनाएं चला रहा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग
मुरादाबाद मण्डल के समस्त जिलों में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग की विभिन्न योजनाएं प्रस्तावित एवं संचालित, जनसामान्य को शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अधीक्षक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग ने किया आह्वान
बिजनौर। मुरादाबाद मण्डल के समस्त जिलों में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग की विभिन्न योजनाएं प्रस्तावित एवं संचालित हैं। मुख्यमंत्री पावरलूम बुनकर सौर ऊर्जा योजनान्तर्गत 05 किलोवॉट से 25 किलोवॉट तक ऑफ ग्रिड लिथियम आयन बैट्री सहित सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पावरलूम बुनकरों एवं परिसरों को देय है।

अधीक्षक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग बिजनौर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अटल बिहारी बाजपेई पावरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजनान्तर्गत 05 किलोवॉट तक के पावरलूम विद्युत संयोजना का 0.5 अ०श० के पावरलूम (60’’ तक रीड स्पेस) पर रू0 300/ रू0– 600/-रू0 प्रतिमाह/अ०श०/पावरलूम तथा 1.0 अ0श0 के पावरलूम (60’’ से अधिक रीड स्पेस) पर रू0 400-800 प्रतिमाह/अ०श०/पावरलूम लिया जायेगा तथा 05 किलोवॉट से ऊपर के विद्युत भार वाले पावरलूम संयोजनो को रू० 700/- प्रति अ0श०/माह अधिकतम रू0 9100/- देय होगा। संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजनान्तर्गत परिक्षेत्र स्तर पर चयनित उत्कृष्ट हथकरघा उत्पाद को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में रू० 20000/-15000/- एवं 1000/- देय है। मुख्यमंत्री हथकरघा एवं पावरलूम उद्योग का विकास योजनान्तर्गत मद प्रशिक्षण कार्यशालाए निर्माण व हथकरघा/पावरलूम/ शटललैस क्रय हेतु अधिकतम रू 4.05 लाख का अनुदान देय है। स्पेशल कम्पोनेट प्लान (एस०सी०पी0) के योजनान्तर्गत झलकारी बाई योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/ जनजाति/ वर्ग के हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों को मद- प्रशिक्षण, कार्यशाला निर्माण व हथकरघा/ पावरलूम/ शटललैस क्रय के लिए अधिकतम 04.05 लाख का अनुदान देय है। उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त के सन्दर्भ में अधिक जानकारी व आवेदन प्रक्रिया के लिए कार्यालय- सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विकास भवन, मुरादाबाद से कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
Leave a comment