बिजनौर। जनपद में शुक्रवार को अमावस्या तिथि पर शनि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शनि मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य हवन यज्ञ पूर्ण कराने के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया।
नगीना में शनि जयंती पर भंडारे और हवन यज्ञ का आयोजन
कोतवाली देहात के ग्राम पीपलसाना स्थित शनिदेव मंदिर में हुआ हवन यज्ञ और भंडारा
नगीना (विकास शर्मा)। मोहल्ला जोशियांन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से शनि जयंती मनाई गई। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और शनि देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

भंडारे में नगर के व दूरदराज के श्रद्धालुओं ने प्रसाद गृहण किया। पूरा माहौल शनि देवता की भक्ति में लीन था। श्रद्धालु शनि देवता के भंडारे में प्रसाद गृहण कर आनंद उठा रहे थे। पुरानी मान्यताओं के अनुसार यह शनि देवता मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। जो भी इस मंदिर में किसी भी कामना से आता है, उसकी सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं। मंदिर कमेटी के कार्यकर्ता कुलदीप जोशी, धर्मेंद्र जोशी, अरविंद जोशी, सोनू जोशी, कालू जोशी, अतुल जोशी, आलोक जोशी व नगर के गणमान्य नागरिक भंडारे में उपस्थित रहे।

कोतवाली देहात (प्रशांत कुमार)। शनि जयंती के अवसर पर ग्राम पीपलसाना स्थित शनिदेव मंदिर एवं नवग्रह स्थल पर विशाल हवन यज्ञ तथा भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

शादीपुर किरतपुर मार्ग पर स्थित शनिदेव मंदिर एवं नवग्रह स्थल पर मुख्य यजमान चौधरी देवेंद्र सिंह तथा रीना चौधरी निवासी ग्राम हरगांव चांदन द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन कराया गया। मंदिर के पुजारी घासीराम द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य हवन यज्ञ पूर्ण कराया गया। यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में दीपक मौर्य, सत्यम, एलम सिंह, देवेंद्र सिंह, अमर सिंह आदि का सहयोग रहा।
Leave a comment