सभी विधानसभाओं में एक माह तक चलेगा महासंपर्क अभियान।
सभी मंडलों में बूथ स्तर तक होगा कार्यक्रमों का आयोजन।
प्रबुद्ध सम्मेलन में आमंत्रित किए जाएंगे चिकित्सक, अधिवक्ता और अध्यापक। व्यापारी महासम्मेलन करने की भी तैयारी।

बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी महासंपर्क अभियान चलाने जा रही है। इसके अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में एक माह तक सामाजिक सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सभी मंडलों में बूथ स्तर तक प्रबुद्ध सम्मेलन होंगे, जिनमें चिकित्सक, अधिवक्ता और अध्यापक आमंत्रित किए जाएंगे। वहीं व्यापारी महासम्मेलन करने की भी तैयारी है। यह जानकारी क्षेत्रीय महामंत्री एवं जिले के प्रभारी हरिओम शर्मा ने पार्टी के जिला कार्यालय पर संपन्न बैठक में दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री एवं जिले के प्रभारी हरिओम शर्मा ने उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।

सर्वप्रथम निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशियों; बिजनौर से नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह, नूरपुर से डॉ. एमपी सिंह व झालू से लोकेंद्र चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की जीत है। हमें एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह हमेशा भारतीय जनता पार्टी की, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीतियों पर ऐसे ही दिन और रात कार्य करना है और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है।

उन्होंने महासंपर्क अभियान के अंतर्गत अगले एक माह तक होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की एवं कार्यक्रमों के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोकसभा की सभी विधानसभाओं में होंगे। सभी मंडलों में बूथ स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी मोर्चों के संयुक्त सम्मेलन हर विधानसभा में कराए जाएंगे। महासंपर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा सामाजिक सम्मेलन आयोजित करेगी, जिसमें विभिन्न समाज के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का भी सम्मेलन एवं लोकसभा में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चिकित्सकों, अधिवक्ताओं और अध्यापकों को आमंत्रित किया जाएगा। व्यापारियों के लिए एक व्यापारी महासम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत विधानसभा के प्रभावी परिवारों से भाजपा कार्यकर्ता संपर्क करेंगे और बूथ स्तर पर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल ने किया। मुख्य रूप से पूर्व मंत्री महावीर सिंह, पूर्व सांसद भरतेंद्र सिंह, पूर्व विधायक डॉ इंद्रदेव सिंह, क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, हरजिंदर कौर, जिला महामंत्री विनय राणा, भूपेंद्र चौहान बॉबी, मुकेन्द्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष वेद प्रकाश विश्वकर्मा, प्रमोद चौहान, पूनम गोयल, संगीता अग्रवाल, पुष्कर सिंह, सुभाष चौहान, दिनेश सैनी, जिला मंत्री नरेश भाटी, बलराज त्यागी, माया पाल, तरुण राजपूत, राजन टंडन गोल्डी, जिला कोषाध्यक्ष केके रवि, जिला मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, आईटी प्रमुख विपुल शर्मा, संदीप तायल, डॉ बीरबल सिंह, चौ तापराज सिंह, राकेश चौधरी, विकास अग्रवाल, राम मोहन अग्रवाल, नीरज शर्मा, शोभित त्यागी, तिलक राज सैनी, योगेंद्र राजपूत, संजीव गुप्ता, देवेंद्र चौधरी, ज्ञानेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a comment