newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के भतीजे एपीजेएम हाजी सय्यद इब्राहिम रहे मुख्य अतिथि

अनेक जगह चेयरमैन फैसल वारसी का नगर की जनता द्वारा जोरदार एवं भव्य स्वागत

आवाम ने दिया खिदमत का मौका, पूरा करूंगा शिद्दत से: शेख फैसल वारसी

YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

बिजनौर/स्योहारा (फ़ज़ल अन्सारी)। शहर और यहां की आवाम ने जो मुझे ये खिदमत का मौका दिया है उसको मैं पूरी शिद्दत से पूरा करूँगा और कोशिश करूंगा कोई शिकायत मुझ से या मेरे काम से किसी भी नगरवासी को न हो। यह कहना है निकाय चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर चेयरमैन बने जनप्रिय आप नेता शेख फैसल वारसी का। इससे पहले चेयरमैन व समस्त सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह ठाकुरद्वारा मार्ग पर बेहद खुशनुमा माहौल और भव्य रूप से संपन्न हुआ। तय समय पर उप जिलाधिकारी नजीबाबाद द्वारा चेयरमैन फैसल वारसी व सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाईं गई। इस दौरान महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं और पंडाल भीड़ से खचाखच भरा रहा।

शपथ समारोह कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के भतीजे एपीजेएम हाजी सय्यद इब्राहिम के नगर आगमन पर वारसी टीम द्वारा नगर का सौंदर्यीकरण कराया गया। शपथ समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले चेयरमैन फैसल वारसी सबसे पहले अपने सबसे बड़े सहयोगी एवं स्योहारा की शान चौधरी फहीम उर रहमान के निवास स्थान कुरी हाउस पर उन्हें लेने के लिए पहुंचे, जहां पर चेयरमैन फैसल वारसी का युवा नेता वली उर रहमान व उनके समर्थकों द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं फूल मालाओं से लादकर शानदार स्वागत किया गया। अनेक जगह चेयरमैन फैसल वारसी का नगर की जनता द्वारा जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया।

शपथ लेने के बाद चेयरमैन फ़ैसल वारसी ने कहा कि आज ये शपथ मेरे पद की नहीं बल्कि शहर की आवाम की खिदमत व शहर के विकास के लिए है। उन्होंने कहा कि शहर और यहां की आवाम ने जो मुझे ये खिदमत का मौका दिया है उसको मैं पूरी शिद्दत से पूरा करूँगा और कोशिश करूंगा कोई शिकायत मुझ से या मेरे काम से किसी भी नगरवासी को न हो। उन्होंने नगर की जनता से भी पूरा सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आप सबके सुझाव और सहयोग से ही सब काम सम्भव हो सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने सभी सभासदों से भी सहयोग करने का आह्वान किया, तो साथ ही अधिशासी अधिकारी अरुणेंद्र प्रसाद पांडे व समस्त पालिका स्टाफ से भी सहयोग की अपील की।

इस मौके पर भारी भीड़ अपने नए पालिका अध्यक्ष का हौसला बढ़ाने के लिए मौजद थी। जेई सागर, बड़े बाबू देवेंद्र सिंह, मौहम्मद शान, अमित कुमार के अलावा नए सभासद श्वेत रस्तोगी, हाजी कदीर, वसीम कुरैशी, पूनम राधे, सतेंद्र सैनी, विनोद तोमर, शब्बू ठेकेदार, बेबी. दिलशाद अंसारी, नईम कुरैशी आदि सभासद तथा डॉ. आलम अन्सारी, शुऐब आलम अन्सारी, साहिब आलम अन्सारी उर्फ गुड्डा, फैसल हिलाल, जुनैद मलिक, अजीम चौधरी, अफजाल चौधरी, नईम कुरैशी, हाजी खुर्शीद अन्सारी, हाजी रईस अन्सारी, जाकिर चौधरी, शाहनवाज आलम, एड. महफूज चौधरी, तनवीर आलम, शहजाद आलम, महबूब चौधरी, हैदर चौधरी, शहजाद आलम, कफील कुरेशी, नवाब आलम, मोहसिन चौधरी, हसीन, कामरान, दानिश कोबरा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply

Posted in , , ,

Leave a comment