वीएचपी के क्षेत्र संगठन मंत्री ने बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को सुनाई वीरगाथा
बिजनौर के गोल बाग स्थित शिक्षा संस्थान में प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
धोखेबाज अफजल खान को शिवाजी महाराज ने पेट चीर उतार दिया था मौत के घाट: सोहन सोलंकी

बिजनौर। गोल बाग स्थित कृष्णा इंस्टिट्यूट में 23 से जारी मेरठ प्रांत बजरंग दल के प्रशिक्षण वर्ग का समापन 30 मई को हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने धोखेबाज अफजल खान का पेट चीर कर उसे मौत के घाट उतार देने की शिवाजी महाराज की वीर गाथा सुनाई।

रात्रि प्रवास के दौरान बिजनौर पहुंचे क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बताया कि किस प्रकार अफजल खान शिवाजी महाराज को धोखा देकर मारने वाला था।
अफजल खान युद्ध से पहले छल से शिवाजी महाराज को मार देना चाहता था। पूर्व में उसने शिवाजी महाराज के बड़े भाई की भी हत्या कर दी थी। शिवाजी महाराज व अफजल खान का प्रतापगढ़ के निकट मिलने का स्थान तय हुआ था। मिलते वक्त अफजल खान ने शिवाजी महाराज की पीठ पर खंजर से धोखे से बार कर दिया। शिवाजी महाराज ने हिरण्यकश्यप की तरह नरसिंह अवतार की भांति बाघ के नाखूनों से अफजल खान का पेट चीर दिया और मौत के घाट उतार दिया। शिवाजी महाराज को पता था कि खान धोखा देने वाला है इसलिए वे पहले से ही हाथ में बाघनख पहने हुए थे। सोहन सोलंकी ने कहा अफजल खान ने महाराष्ट्र में हजारों हिंदू देवी-देवताओं के मंदिरों को तोड़ा। मंदिर के धन को लूटा। इतना ही नहीं गायों का कत्ल किया और लहू मंदिरों पर चढ़ाया। उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर अपनी राष्ट्र धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य करने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें सुन भारत माता के नारे लगाए।

कार्यक्रम प्रांत सह मंत्री जितेंद्र, प्रांत संयोजक विकास त्यागी, प्रांत सह सत्संग प्रमुख, कैलाश उपाध्याय, प्रांत सह प्रचार प्रमुख ललित, विभाग मंत्री मनोज शर्मा, विभाग संगठन मंत्री बृजेश कुमार, संयोजक आशीष बालियान, जिला अध्यक्ष राजीव कुमार, जिला मंत्री अनिल कुमार, सह मंत्री सौरभ शर्मा, राज नारायण सिंह, सीपी सिंह, विनोद आर्य आदि कार्यकर्ताओं के सहयोग व देखरेख में संपन्न हुआ। शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान प्रशिक्षण वर्ग में लगे शिक्षक व संचालन टोली के अधिकारी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Leave a comment